कोटपूतली बहरोड : जिले के कोटपूतली थाना क्षेत्र में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग व्यक्ति को बांधकर चप्पल-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है. पूरे घटनाक्रम के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपी पक्ष में कोई पुराना विवाद चल रहा है. परिवादी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
इसे भी पढे़ं. तीन युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, बदला लेने गए थे, तमाशबीन बन देखती रही पुलिस
बंधक बनाकर पीटा : पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शनिवार को अपनी बेटी को उसके बच्चों सहित ससुराल छोड़ने के लिए गया था. वह शाम को करीब 7 बजे गांव में पहुंचा तो वहां कई लोगों ने एकाएक उससे मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने उसे एक लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांध दिया और पीटने लगे. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया कि उसने मौके से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.