ETV Bharat / state

बालोतरा सड़क हादसा: तीन पीढ़ियों का एक साथ अंत, पूरे गांव में पसरा मातम - BALOTRA ACCIDENT

बालोतरा के सिणधरी हाईवे पर सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी.

सड़क हादसे में 5 की मौत
सड़क हादसे में 5 की मौत (ETV Bharat Balotara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 12:59 PM IST

बालोतरा : जिले के सिणधरी मेगा हाईवे पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ छीन लिया. इस दर्दनाक हादसे में पोता, बेटा, पोती, पिता और पुत्रवधु की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे के मृतकों के शव एक साथ जब गांव में पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के 5 शव देखकर गांव में मातम छा गया. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है.

घर से महज दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा : बता दें कि सोमवार रात करीब 8 बजे पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से घरेलू काम निपटाकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर से महज दो किलोमीटर पहले पायला खुर्द गांव की सीमा पर उनकी कार और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में अशोक कुमार (60), उनके बेटे श्रवण (28), पोते मनदीप (4) और पोती रिंकू (6 माह) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुत्रवधु ब्यूटी (28) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बालोतरा में कार और एसयूवी के बीच टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

गांव में शोक की लहर : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरे पायला गांव में मातम पसर गया है. वहीं, परिवार के अरुण कुमार (30) और उनके बेटे अभिनंदन (5) को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे में बोलेरो में सवार 75 वर्षीय मोमताराम, ताजाराम, दूदाराम, राणाराम, दिनेश और चंदाराम भी घायल हो गए, जो अहमदाबाद में इलाज करवाकर अपने गांव लौट रहे थे. सभी घायलों का जोधपुर में इलाज जारी है.

नेताओं ने जताया दुख : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिशंकर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी सहित कई नेताओं ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. प्रशासन घायलों के इलाज में जुटा हुआ है, जबकि गांव और परिवार के लोग इस अपूरणीय क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

बालोतरा : जिले के सिणधरी मेगा हाईवे पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ छीन लिया. इस दर्दनाक हादसे में पोता, बेटा, पोती, पिता और पुत्रवधु की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे के मृतकों के शव एक साथ जब गांव में पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के 5 शव देखकर गांव में मातम छा गया. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है.

घर से महज दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा : बता दें कि सोमवार रात करीब 8 बजे पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से घरेलू काम निपटाकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर से महज दो किलोमीटर पहले पायला खुर्द गांव की सीमा पर उनकी कार और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में अशोक कुमार (60), उनके बेटे श्रवण (28), पोते मनदीप (4) और पोती रिंकू (6 माह) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुत्रवधु ब्यूटी (28) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बालोतरा में कार और एसयूवी के बीच टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

गांव में शोक की लहर : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरे पायला गांव में मातम पसर गया है. वहीं, परिवार के अरुण कुमार (30) और उनके बेटे अभिनंदन (5) को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे में बोलेरो में सवार 75 वर्षीय मोमताराम, ताजाराम, दूदाराम, राणाराम, दिनेश और चंदाराम भी घायल हो गए, जो अहमदाबाद में इलाज करवाकर अपने गांव लौट रहे थे. सभी घायलों का जोधपुर में इलाज जारी है.

नेताओं ने जताया दुख : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिशंकर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी सहित कई नेताओं ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. प्रशासन घायलों के इलाज में जुटा हुआ है, जबकि गांव और परिवार के लोग इस अपूरणीय क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.