कोटा: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों ने राज्य के हजारों विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशान कर दिया है. इस एग्जाम की तिथियां जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025)के अप्रैल सेशन से टकरा रही है. इस परीक्षा का आयोजन 1 से 8 अप्रैल के बीच किया जाना है, जबकि इसी दौरान राजस्थान बोर्ड की 12वीं-बोर्ड केमिस्ट्री की परीक्षा भी है. यह परीक्षा 3 अप्रैल को है. ऐसे में दोनों एग्जाम की डेट टकरा गई है.
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में साइंस मैथमेटिक्स स्ट्रीम के कैंडिडेट एग्जाम देते हैं, जबकि 12वीं बोर्ड में साइंस मैथमेटिक्स के विद्यार्थियों के भी केमिस्ट्री सब्जेक्ट होता है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड के कैंडिडेट के लिए जेईई मेन का अप्रैल सेशन भी इंपोर्टेंट होता है. कई कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो जेईई मैन के जनवरी सेशन की परीक्षा नहीं देते, केवल अप्रैल सेशन का ही एग्जाम देते हैं.
पढ़ें: JEE MAIN 2025 के अप्रैल सेशन के लिए अब तक 10 हजार आवेदन, कई कैंडिडेट हो रहे परेशान
दूसरी तरफ कई कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो इस एग्जाम में पहली बार शामिल हो रहे होते हैं. उनके लिए जेईई मेन जनवरी सेशन इनके लिए अनुभव प्राप्त करने का ही अवसर होता है. ऐसे में जेईई मेन जनवरी सेशन के अनुभव के आधार पर ही ये कैंडिडेट अप्रैल सेशन में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं.
15 लाख से अधिक हुई यूनिक कैंडिडेट की संख्या: अभी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. यह आवेदन 25 फरवरी तक चलेंगे. इस साल जेईई मैन में इस साल यूनीक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो सकती है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हाल ही में जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 13 लाख कैंडिडेट एग्जाम दे चुके हैं.