अलवर : शहर के अरावली विहार थाना के एएसआई को तेज रफ्तार से आती हुई कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एएसआई मुकेश कुमार गंभीर घायल हो गए. थाना अधिकारी के अनुसार एएसआई वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए राजगढ़ की ओर बाइक से जा रहे थे.
कार ने बाइक को मारी टक्कर : अरावली विहार थाना थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि सोमवार देर रात थाने के एएसआई मुकेश कुमार को वांछित अपराधी की सूचना मिली. सूचना पर वह बाइक पर निजी व्यक्ति के साथ मौके पर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एएसआई मुकेश कुमार सहित 2 व्यक्ति को गंभीर चोट आई.
इसे भी पढे़ें : आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला ने SI को मारा थप्पड़
उन्होंने बताया कि यह घटना राजगढ़ के पास करौली मेगा हाईवे पर हुई. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से दोनों गंभीर घायल को अलवर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह भी निजी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सुबह भी डॉक्टर्स से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि राजगढ़ थाना पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. कार की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है.