लखनऊ:यूपी एसटीएफ ने PGI की डॉक्टर को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ रुपये हड़पने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें उड़ीसा की महिला के साथ ही प्रयागराज और गाजीपुर के दो शातिर शामिल हैं. बता दें कि पुलिस इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जो लोगों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर खुद को पुलिस/सीबीआई अधिकारी बताता है. गिरोह के सदस्य किसी न किसी बहाने से डराते-धमकाते हैं. लोगों की व्यक्तिगत जानकारी लेकर उनके खाते से रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे. इसके लिए बायनेंस एप का इस्तेमाल करते थे. ठगी के पैसों से गिरोह के सदस्य ट्रेडिंग करते थे. अधिकतर थर्ड पार्टी को प्रलोभन देकर उनसे खाता खुलवाते और उस खाते की किट (एटीएम, पासबुक, चेकबुक, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) अपने पास रख लेते. जिससे कि ओटीपी व अन्य वेयरिफिकेशन में कोई समस्या न आए. साथ ही पैसा आसानी से निकाला जा सके. पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा बताए गए बैंक खाते, वालेट आदि की जानकारी लेने के साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में उड़ीसा की हरिप्रिया प्रधान, प्रयागराज का जितेंद्र कुमार और गाजीपुर का हितेश शामिल है.