राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के बसेड़ी में चोरों ने सात दुकानों को बनाया निशाना, एक मकान से उड़ा ले गए लाखों के आभूषण - Thieves terror in Dholpur - THIEVES TERROR IN DHOLPUR

Thieves terror in Dholpur, धौलपुर के बसेड़ी में चोरों ने एक साथ सात दुकानों को निशाना बनाया. साथ ही शहर के मकान से लाखों रुपए के आभूषण चुरा ले गए. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Thieves terror in Dholpur
Thieves terror in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 1:49 PM IST

धौलपुर में चोरों का आतंक

धौलपुर. जिले में चोरी और लूट की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मंगलवार रात को बसेड़ी शहर में सात दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. इसके अलावा धौलपुर शहर में एक मकान से लाखों रुपए कीमत के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित मकान मालिक अवनीश शर्मा ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए गए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके सुने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से 42 हजार रुपए की नकदी के साथ ही करीब 5 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चुरा ले गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पीड़ित को चोरी की घटना का पता चला. उसके बाद उसने इसकी सूचना निहालगंज पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें -

वहीं, निहालगंज थाना क्षेत्र में चोरी के बाद चोरों ने बसेड़ी थाना क्षेत्र स्थित मेन बाजार में सात दुकानों के ताले तोड़े. वहां भी चरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के साथ ही जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातें सामने आई, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. बसेड़ी कस्बे में हुई घटना को लेकर एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चोरों ने कुछ दुकानों को भी निशाना बनाया है. मामले की पुलिस जांच कर रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details