पटना: राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित इन्द्रलोकपुरी कॉलोनी में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. घर में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने अपना हाथ साफ किया और मौके फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि चोरों ने गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़ लाखों के गहने की चोरी की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फ्लैट बंद कर मार्केट गई थी महिला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित इंद्रलोक नगर में 23 जुलाई को एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी अनुराधा कुमारी के घर से हुई, बुधवार सुबह 11 बजे अपने फ्लैट को बंद कर मार्केट गई थी. दोपहर 2 बजे के करीब जब वह घर वापस लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है.
गोदरेज का ताला टूटा मिला: वहीं, जब अनुराधा ने घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज का ताला टूटा हुआ है. अलमारी से सोने चांदी के लगभग 10 से 12 लाख रुपए के जेवरात गायब है. घटना का पता लगते ही अनुराधा कुमारी ने पटनासिटी बाइपास थाने में लिखित रूप से आवेदन दिया. वहीं, घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला का आवेदन अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हुआ है.