बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समरसेबल मोटर की चोरी करने वालों को पंचायत लगाकर सजा, पहले जमकर पीटा, सिर मुंडन कर दिया - Talibani Panchayat In Gaya - TALIBANI PANCHAYAT IN GAYA

Theft In Gaya : गया में एक बार फिर से पंचायत का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां पर चोरी के आरोप में 6 लोगों के साथ बर्बरता की गई है. पुलिस भी इसमें एक्शन लेने से परहेज करती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 10:46 PM IST

गया : बिहार के गया में समरसेबल मोटर की चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पंचायत लगाकर सजा दी. इस दौरान पकड़ाए छह लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. वहीं, चार के सिर मुंडन कर दिए गए. वहीं इस प्रकरण पर पुलिस का रवैया भी कटघरे में है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी छह को पकड़ने का दावा किया है. किंतु कानून हाथ में लेकर इनमें से चार का सिर मुंडन करने और सभी के साथ मारपीट की घटना करने वालों को यूं ही छोड़ दिया. उल्टे पुलिस ने इसे गिरफ्तारी दिखाते हुए अपनी पीठ खुद थपथपाई है.

गुरारू थाना क्षेत्र की घटना :यह घटना गुरारू थाना क्षेत्र की बताई जाती है. गुरारू थाना क्षेत्र के बरोरह गांव में पिछले कुछ दिनों से किसानों के मोटर सेट की चोरी हो रही थी. मोटर सेट की चोरी होने से किसान और ग्रामीण काफी परेशान थे. इस तरह की घटनाओं को लेकर ईश्वर यादव नाम के व्यक्ति के द्वारा गुरारू थाना में लिखित शिकायत की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि सिंंचाई के लिए खेत में लगे समरसेबल मोटर की चोरी कर ली गई है. वहीं इस तरह की घटना की जानकारी के बाद गुरारू थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.

चोरों की भनक लगते ही पकड़ा, फिर कराया मुंडन :वहीं, ग्रामीण भी मोटर की चोरी करने वाले अपराधियों का पता लगा रहे थे. इस क्रम में दो लोगों को पकड़ा. दोनों से ग्रामीणों ने सख्ती से पूछताछ की घटना में जानकारी मिली तो चार और को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने पंचायत लगाई और सभी छह की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, चार के सिर मुंडन भी कर दिये.

पुलिस ने घटना को किया नजरअंदाज :वहीं ग्रामीणों ने सभी के साथ मारपीट व चार का सिर मुंडन करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इधर, पुलिस ने अनजान बनते हुए ग्रामीणों द्वारा कानून को हाथ में लिए जाने की घटना को नजरअंदाज कर दिया और इस घटना को अपनी उपलब्धि बताने में जुट गई. पुलिस ने अपनी पीठ भी थपथपाई.

'चोरी के सामानों के साथ हुई है गिरफ्तारी' :गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि चोरी के सामान के साथ सबसे पहले दो लोगों को पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर एक और की गिरफ्तारी हुई. तीन नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. ग्रामीणों के सहयोग से इनकी गिरफ्तारी की गई है. सिर मुंडन के सवाल पर बताया कि इसका सत्यापन कराया जा रहा है.

''समरसेबल मोटर की चोरी के मामले में 6 लोगों को पकड़ा गया है. पांच समरसेबल की बरामदगी हुई है. वहीं, पकड़े लोगों में से कुछ के सिर मुंडन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे सत्यापित किया जा रहा है. इस मामले को लेकर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.''- अनवर जावेद अंसारी, अपर पुलिस अधीक्षक, गया

ये भी पढ़ें :-

Gaya Crime : गया में समरसेबल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, हत्या और लूट की घटनाओं में भी अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details