दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीराबाद में एक घर में दिनदहाड़े चोरी, महज 20 मिनट में सोना-चांदी कैश लेकर फरार - Theft in Wazirabad House

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक घर में चोरी हो गई, जिसमें आरोपी 67 हजार रुपये कैश और सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

वजीराबाद में एक घर में दिनदहाड़े चोरी
वजीराबाद में एक घर में दिनदहाड़े चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली : वजीराबाद इलाके में स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. आरोपी महज 20 मिनट में 67 हजार रुपए केस, करीब 4 तोला गोल्ड व करीब 300 ग्राम चांदी चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. यह घटना वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा पार्ट 1 D ब्लॉक गली नंबर 8 की है.

वजीराबाद थाना क्षेत्र निवासी सीतेंद्र कुमार एक मार्केटिंग कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं. बीते सोमवार की दोपहर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और नकदी व सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों को ट्यूशन से लाने गयी थी. इसके बाद जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि एक आदमी चेहरे पर मास्क लगाए हुए और कंधे पर बैग लटकाए सीढ़ियों से नीचे आ रहा है, लेकिन पीड़ित महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह वही चोर है जो उसके घर में चोरी किया.

ये भी पढ़ें :बंगाल से किडनैप की गईं दो लड़कियां दिल्ली में मिलीं, 2 आरोपी गिरफ्तार

जैसे ही महिला अपने फ्लैट पर पहुंची तो उसके घर का ताला टूटा था और घर का सारा सामान बिखरा था. सीतेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए, जिसमें युवक जाता हुआ दिख रहा है, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में कोई जांच करना जरूरी नहीं समझा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जांच जारी रखने के लिए अगले दिन का समय दिया, लेकिन अभी तक चोरी से जुड़े मामले में कोई भी जानकारी या सबूत जुटाने के लिए कोई पुलिस नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने कुख्‍यात स्‍नैचर को किया गिरफ्तार, स्नैचिंग सहित 45 से ज्यादा मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details