नई दिल्ली : वजीराबाद इलाके में स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. आरोपी महज 20 मिनट में 67 हजार रुपए केस, करीब 4 तोला गोल्ड व करीब 300 ग्राम चांदी चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. यह घटना वजीराबाद थाना इलाके के झरोदा पार्ट 1 D ब्लॉक गली नंबर 8 की है.
वजीराबाद थाना क्षेत्र निवासी सीतेंद्र कुमार एक मार्केटिंग कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं. बीते सोमवार की दोपहर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और नकदी व सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों को ट्यूशन से लाने गयी थी. इसके बाद जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि एक आदमी चेहरे पर मास्क लगाए हुए और कंधे पर बैग लटकाए सीढ़ियों से नीचे आ रहा है, लेकिन पीड़ित महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह वही चोर है जो उसके घर में चोरी किया.