नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा समय में नामांकन प्रक्रिया जारी है. दिल्ली में आज कई दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट से और नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने नामांकन किया. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल आज नामांकन दाखिल किया.
देवेंद्र यादव भरेंगे नामांकन पर्चा: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बादली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. देवेंद्र यादव ने एक्स पोस्ट कर जानकारी दी है. इसके अलावा बल्लीमारान विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इमरान हुसैन, शकूरबस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन, रोहतास नगर विधानसभा से प्रत्याशी सरिता सिंह सहित अन्य नेता नामांकन करेंगी.
भगवंत मान हो सकते हैं शामिल: जानकारी के मुताबिक, सरिता सिंह की नामांकन यात्रा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे. इस दौरान वह रोहतास नगर विधानसभा के लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनान 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें :