ETV Bharat / state

दिल्ली के तिलक नगर स्थित मॉल में एस्केलेटर से गिरकर बच्चे की मौत, सदमे में परिवार - CHILD DEATH IN DELHI MALL

तिलक नगर के मॉल में बच्चे की मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मॉल में एस्केलेटर से गिरकर बच्चे की मौत
मॉल में एस्केलेटर से गिरकर बच्चे की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:36 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर स्थित मॉल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला अपने परिवार के साथ मॉल में मूवी देखने आई थी. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मॉल में टिकट खरीदने में व्यस्त थे, जबकि बच्चा (करीब 3 वर्ष) मॉल के एस्केलेटर के पास खेल रहा था.

इस दौरान मासूम एस्केलेटर के पास स्थित हैंडरेल के पास गया और खेलते हुए अचानक उससे गिर गया. इससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मॉल की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह एक हादसा मालूम हो रहा है, जिसमें बच्चे की सुरक्षा को लेकर कोई चूक हो सकती है. स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.

एस्केलेटर से कैसे गिरा मासूम: पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर की कुछ महिलाएं एक साथ फिल्म देखने आई थीं. इस दौरान वह सभी टिकट खरीदने में व्यस्त हो गईं. तभी बच्चा उनसे अलग होकर एस्केलेटर के पास पहुंच गया. जिन लोगों ने इस हादसे को देखा, उन्होंने बताया कि बच्चा रेलिंग के साथ फिसलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ऊपर से नीचे आ गिरा. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर सड़क हादसे में महिला और टैक्सी चालक की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर स्थित मॉल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला अपने परिवार के साथ मॉल में मूवी देखने आई थी. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मॉल में टिकट खरीदने में व्यस्त थे, जबकि बच्चा (करीब 3 वर्ष) मॉल के एस्केलेटर के पास खेल रहा था.

इस दौरान मासूम एस्केलेटर के पास स्थित हैंडरेल के पास गया और खेलते हुए अचानक उससे गिर गया. इससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मॉल की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह एक हादसा मालूम हो रहा है, जिसमें बच्चे की सुरक्षा को लेकर कोई चूक हो सकती है. स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.

एस्केलेटर से कैसे गिरा मासूम: पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर की कुछ महिलाएं एक साथ फिल्म देखने आई थीं. इस दौरान वह सभी टिकट खरीदने में व्यस्त हो गईं. तभी बच्चा उनसे अलग होकर एस्केलेटर के पास पहुंच गया. जिन लोगों ने इस हादसे को देखा, उन्होंने बताया कि बच्चा रेलिंग के साथ फिसलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ऊपर से नीचे आ गिरा. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर सड़क हादसे में महिला और टैक्सी चालक की दर्दनाक मौत

Last Updated : Jan 15, 2025, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.