जालंधर: पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह केंद्रीय खुफिया एजेंसी (Central Intelligence Agency) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई. वडाला चौक के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. दूसरा बदमाश भागने लगा तो टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी भाग निकला.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह सीआईए को सूचना मिली थी कि लॉरेंस गैंग के कुछ अपराधी मोगा से जालंधर की तरफ आ रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. बदमाश एक कार में सवार थे. टीम ने उनका 4 किलोमीटर तक पीछा किया. वडाला चौक के पास बदमाश छिप गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. बदमाशों ने 5 राउंड फायर की.
पुलिस ने की जावाबी कार्रवाईः पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वह वहीं पर गिर पड़ा. एक बदमाश, भागने का प्रयास किया तो केंद्रीय खुफिया एजेंसी के जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया. बदमाशों के पास से चार अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि "पुलिस ने 2 घंटे तक बदमाशों का पीछा किया. मुठभेड़ में घायल हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हैं. जिनमें हत्या, रंगदारी समेत कई संगीन मामले शामिल हैं."
जेल से कुछ माह पहले छूटा थाः मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों की पहचान कपूरथला निवासी बलराज और जालंधर के गांव जंडियाला निवासी पवन के रूप में हुई है. दोनों आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे. गोल्डी बराड़ के कहने पर ये रंगदारी के लिए कॉल करते थे. गोल्डी के कहने पर इन्होंने पंजाब में कई वारदातें की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जेल में बंद थे. एक आरोपी 10 महीने पहले और दूसरा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था.
इसे भी पढ़ेंः पंजाब : पांच शूटर गिरफ्तार, अमेरिका में बनी पिस्टल बरामद