नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण दो बसों में टक्कर हो गई. इस घटना में आधा दर्जन के करीब लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसमें एक बस ग्वालियर से और दूसरी गोरखपुर से आ रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर थाना 39 की पुलिस और यातायात पुलिस की टीम पहुंची और बस को रास्ते से हटवाया. बताया गया कि घटना के वक्त विजिबिलिटी लगभग जीरो थी.
घटना सुबह 8 बजे के करीब की बताई जा रही है, जब आगे चल रही बस को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस में सवार लोगों ने कहा कि गोरखपुर से आ रही बस के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसने बस से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया.
घायलों को भेजा गया अस्पताल: मौके पर स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस की टीम पहुंची और फौरन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. यातायात पुलिस ने लोगों और पुलिस की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क के किनारे भी लगाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी. इस दौरान काफी समय लगने से कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे लोग परेशान होते दिखे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें -