अलवरः शहर के बीचों-बीच स्थित आर आर कॉलेज परिसर में पिछले 19 दिनों से पैंथर का मूवमेंट हो रहा है. इससे कॉलेज आने वाले हजारों विद्यार्थियों में भय का माहौल है. बीते कुछ दिनों से पैंथर के पगमार्क कॉलेज परिसर के रसायन विभाग के आसपास मिले हैं.हालांकि वन विभाग की टीम लगातार पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा. इस बीच, कालेज प्रिंसिपल ने अवकाश के संबंध में मार्ग दर्शन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.
आर आर कॉलेज के प्रिंसिपल गोपीचंद पालीवाल ने बताया कि 1 दिसंबर को कॉलेज में पैंथर के आने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम इसे पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि पैंथर के कॉलेज परिसर में घूमने से यहां आने वाले हजारों विद्यार्थियों में डर का माहौल है.
आर आर कॉलेज के प्रिंसिपल गोपीचंद पालीवाल. (ETV Bharat Alwar) कॉलेज प्रशासन की ओर से कॉलेज परिसर में चेतावनी के बोर्ड व बैनर भी लगाए गए हैं. साथ ही लोगों व छात्रों से अपील की गई है कि कॉलेज खत्म होने के बाद वह अंधेरे के समय में कॉलेज परिसर में ना घूमें. उन्होंने बताया कि कॉलेज सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक जारी रहता है, इसके बाद सभी को परिसर से बाहर कर दिया जाता है. पैंथर का मूवमेंट रात के समय में रहता है.
पढें: अलवर में शिकार को देखकर भी लौट गया पैंथर, 16वें दिन भी वन विभाग के पकड़ से दूर
अवकाश के आदेश का इंतजार: गोपीचंद पालीवाल ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से वन विभाग एवं प्रशासन को पैंथर को जल्द पकड़ने के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि पैंथर के मूवमेंट के चलते कॉलेज में अवकाश का निर्णय जिला प्रशासन को करना है. जिला प्रशासन को सभी प्रकार की स्थितियों से अवगत करा दिया गया है. कॉलेज में अवकाश के लिए जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अवकाश करने का क्षेत्राधिकार उनके पास नहीं है.
रसायन विभाग के पास मिले पगमार्गःप्रिंसिपल पालीवाल ने बताया कि हाल ही में पैंथर के पगमार्क कॉलेज के रसायन विभाग के पास मिले हैं. वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर पगमार्क देखे भी हैं. वन विभाग के डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि पैंथर को पकड़ने के लिए अभी तीन पिंजरे कॉलेज परिसर में लगे हुए हैं. सभी में शिकार के लिए भी वन्यजीवों को रखा गया है. पैंथर पिंजरे तक पहुंच रहा है, लेकिन भरपूर मात्रा में शिकार मिलने के चलते हुए पिंजरे के अंदर तक नहीं जा पा रहा. पैंथर को प्राकृतिक तरीके से ही रेस्क्यू करने की कोशिश है.