जोधपुर: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को सांचौर जाने से पहले रेजिडेंसी रोड स्थित भाजपा की वरिष्ठ नेता रही उनकी मां विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने पहुंचीं, लेकिन परिसर का सही रखरखाव नहीं किए जाने से उन्होंने वहां मौजूद सरकारी अमले से नाराजगी जताई. पुष्प अर्पित करने के बाद राजे ने कहा कि जिस तरह से अन्य जगह का सही ढंग से रख रखाव हो रहा है, यहां भी होना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि विजयाराजे सिंधिया ने देश और हम सब के लिए बहुत कुछ किया है. उनकी प्रतिमा यहां लगी हुई है. उसको ठीक ठाक करने की जरूरत है. खास बात यह रही कि ज्योंहि राजे यहां से रवाना हुई. उसके कुछ देर बाद ही नगर निगम और जेडीए की टीम यहां पहुंची और परिसर के आस पास बेतरतीब पेड़ों की कटाई व सफाई शुरू हो गई.
भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव ने बताया कि बीते दिन राजे यहां से गुजरी तो स्टेच्यू के पार्क को देखकर दुखी हुई थी. उनके जाने के बाद आज काम शुरू हुआ है. यह कल ही हो जाना चाहिए था. पूर्व सीएम राजे विधायक जीवाराम चौधरी की मां के निधन पर शोक जताने के लिए शुक्रवार को सांचौर के दौरे पर रहेगी. जोधपुर से सांचौर के रास्ते में कार्यकर्ताओं से मिलने का भी कार्यकम है. राजे शाम को जोधपुर लौटेगी.
पढ़ें: वसुंधरा जोधपुर पहुंचीं, सीएम भजनलाल भी पहुंचे, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम
निर्दलीय विधायक भाटी से मुलाकात भी चर्चा में: वसुंधरा राजे गुरुवार को शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुई. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई मंत्री शामिल हुए थे. जोधपुर एअरपोर्ट में राजे से मिलने के लिए शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे. लेकिन यहां उनकी बात नहीं हुईं. इसके बाद भाटी ने अजीत भवन में जाकर राजे से मुलाकात की. जो काफी देर तक चली. राजे से मिलने के बाद भाटी ने एक होटल में जाकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से भी मुलाकात की. भाटी की भाजपा नेताओं से मुलाकात को आने वाल समय में उनके भाजपा से नजदकियां बढ़ाने से लेकर जोड़ा जा रहा है.