ETV Bharat / state

संगठन की मजबूती की कवायद, कांग्रेस ने की सीए, चिकित्सा व शिक्षक प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और कन्वीनर की नियुक्ति - PRESIDENT AND CONVINER

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किए हैं.

संगठन की मजबूती की कवायद
संगठन की मजबूती की कवायद (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 1:23 PM IST

जयपुर. कांग्रेस में लंबे समय से चल रहा प्रकोष्ठों में नियुक्ति का इंतजार अब खत्म हुआ है. पार्टी के सीए प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ और शिक्षक प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और कन्वीनर की नियुक्ति की गई है. संगठन को मजबूत करने की कवायद में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीए, चिकित्सा और शिक्षक प्रकोष्ठों में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही भीलवाड़ा में पार्टी के नए भवन के निर्माण की देख रेख के लिए समिति का भी गठन किया गया है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सीए प्रकोष्ठ में सीए नितिन व्यास को अध्यक्ष, सुनील मोर को कन्वीनर और सीएल यादव को को-कन्वीनर के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ. विकास महला को अध्यक्ष बनाया गया है. शिक्षक प्रकोष्ठ में अभिमन्यु सिंह भदौरिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मदन राठौड़ ने पायलट और डोटासरा पर कसा तंज, कहा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं, भाटी को भी दी नसीहत

भीलवाड़ा में पार्टी के नए भवन कि कवायद : भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी का नया भवन बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. यह समिति भवन निर्माण की सभी व्यवस्थाओं की देख-रेख करेगी. इस कमेटी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को संयोजक, पूर्व मंत्री रामलाल जाट को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि धीरज गुर्जर, अक्षय त्रिपाठी, प्रशांत बैरवा, हगामी लाल मेवाड़ा, राजेंद्र त्रिवेदी, ओम नारायणीवाल और नरेंद्र कुमार रैगर को सदस्य बनाया गया है.

ईआरसीपी में काम नहीं, वोट के लिए नया कवर : गोविंद सिंह डोटासरा ने ईआरसीपी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार के 1 साल में प्रदेश की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट का सार समझिए. ईआरसीपी में 1 पैसे का 'नया काम' नहीं कराया, भाजपा ने वोट के लिए सिर्फ 'नया कवर' चढ़ाया. पहले ईआरसीपी को नई पीकेसी परियोजना बनाया, अब 'राम जल सेतु' करने का नया ख्याल आया.

पानी कम, सरेंडर करके मान भी घटाया : डोटासरा ने कहा, एमओयू में राजस्थान के हक का पानी कम कराया, मध्य प्रदेश के आगे सरेंडर करके मान भी घटाया. वोट के लिए बनकर 'स्वयभूं' भागीरथ खूब भटकाया. प्रदेश में जल संकट मिटने का 'जबरदस्त झूठ' फैलाया, फिर प्रधानमंत्री को बुलाकर 'झूठा आभार' जताया, 'खाली' मटकों को बदलकर पानी लाने का 'स्वांग' रचाया. सिर्फ 'इवेंट और प्रचार' में जनता का जमकर धन लुटाया. असल में सालभर में केंद्र और राज्य से 1 पैसा नहीं आया. दो बार वादा करके मोदी ने भी राजस्थान को खूब बहकाया, 'राष्ट्रीय परियोजना' बनाने का वादा अब तक नहीं निभाया. जनता को धोखा देकर सिर्फ नया 'नामकरण' कराया, भाजपा ने ईआरसीपी में कोई 'नया काम' नहीं कराया.

जयपुर. कांग्रेस में लंबे समय से चल रहा प्रकोष्ठों में नियुक्ति का इंतजार अब खत्म हुआ है. पार्टी के सीए प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ और शिक्षक प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और कन्वीनर की नियुक्ति की गई है. संगठन को मजबूत करने की कवायद में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीए, चिकित्सा और शिक्षक प्रकोष्ठों में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही भीलवाड़ा में पार्टी के नए भवन के निर्माण की देख रेख के लिए समिति का भी गठन किया गया है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सीए प्रकोष्ठ में सीए नितिन व्यास को अध्यक्ष, सुनील मोर को कन्वीनर और सीएल यादव को को-कन्वीनर के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ. विकास महला को अध्यक्ष बनाया गया है. शिक्षक प्रकोष्ठ में अभिमन्यु सिंह भदौरिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मदन राठौड़ ने पायलट और डोटासरा पर कसा तंज, कहा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं, भाटी को भी दी नसीहत

भीलवाड़ा में पार्टी के नए भवन कि कवायद : भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी का नया भवन बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. यह समिति भवन निर्माण की सभी व्यवस्थाओं की देख-रेख करेगी. इस कमेटी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को संयोजक, पूर्व मंत्री रामलाल जाट को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि धीरज गुर्जर, अक्षय त्रिपाठी, प्रशांत बैरवा, हगामी लाल मेवाड़ा, राजेंद्र त्रिवेदी, ओम नारायणीवाल और नरेंद्र कुमार रैगर को सदस्य बनाया गया है.

ईआरसीपी में काम नहीं, वोट के लिए नया कवर : गोविंद सिंह डोटासरा ने ईआरसीपी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार के 1 साल में प्रदेश की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट का सार समझिए. ईआरसीपी में 1 पैसे का 'नया काम' नहीं कराया, भाजपा ने वोट के लिए सिर्फ 'नया कवर' चढ़ाया. पहले ईआरसीपी को नई पीकेसी परियोजना बनाया, अब 'राम जल सेतु' करने का नया ख्याल आया.

पानी कम, सरेंडर करके मान भी घटाया : डोटासरा ने कहा, एमओयू में राजस्थान के हक का पानी कम कराया, मध्य प्रदेश के आगे सरेंडर करके मान भी घटाया. वोट के लिए बनकर 'स्वयभूं' भागीरथ खूब भटकाया. प्रदेश में जल संकट मिटने का 'जबरदस्त झूठ' फैलाया, फिर प्रधानमंत्री को बुलाकर 'झूठा आभार' जताया, 'खाली' मटकों को बदलकर पानी लाने का 'स्वांग' रचाया. सिर्फ 'इवेंट और प्रचार' में जनता का जमकर धन लुटाया. असल में सालभर में केंद्र और राज्य से 1 पैसा नहीं आया. दो बार वादा करके मोदी ने भी राजस्थान को खूब बहकाया, 'राष्ट्रीय परियोजना' बनाने का वादा अब तक नहीं निभाया. जनता को धोखा देकर सिर्फ नया 'नामकरण' कराया, भाजपा ने ईआरसीपी में कोई 'नया काम' नहीं कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.