राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में ठंड ने छुड़ाई धूजणी, पारा जमाव बिंदु की ओर - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

चूरू में पारा जमाव ​बिंदू की ओर जा रहा है. गुरुवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather in Rajasthan 2024
चूरू में सर्दी का सितम (Etv Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2024, 1:47 PM IST

चूरू:थार का द्वार कहे जाने वाले चूरू में शीतलहर का दौर लगातार जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार दूसरे दिन भी जमाव बिंदू पर रहा. कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों की धूजणी छूटती रही. सुबह-सुबह लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

सर्दी का आलम यह था कि सुबह पानी के बर्तनों में बर्फ जम गई. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं का सीधा असर अब चूरू और आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहा है. न्यूनतम पारा दूसरे दिन भी जमाव बिंदू पर रहा. पक्षियों के लिए भरे गए पानी के परिंडो में सुबह बर्फ जमीं पाई गई. सर्द हवाएं नश्तर सी चुभने लगी हैं. बुधवार की तरह गुरूवार को भी तापमान कम रहा.

पढ़ें: ठिठुरा माउंट आबू: हिल स्टेशन पर जारी है सर्दी का दौर

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज दिया गया. पारा जमाव बिंदू के पास होने के कारण खेतों में पानी के पाइप, तारबंदी, फसलों के पत्तों व पक्षियों के परिंडों में पानी बर्फ के रूप में जम गया. सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया.

सुबह छाया कोहरा: सर्दी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. सर्दी का सीधा असर बाइक सवार व सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चों पर दिखाई दिया. वे सर्दी से बचाव का पूरा बंदोबस्त करके ही घर से निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details