नई दिल्ली:दिल्ली में चुभती और जलती गर्मी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, पिछला सबसे गर्म दिन आठ मई था और उस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा. दिन के समय गर्म और शुष्क तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. कुछ जगहों पर लू का प्रकोप रह सकता है. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शनिवार सुबह तापमान 32 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार कल रविवार 19 मई को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. इन दो दिन लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों दिन तेज हवाएं चलेंगी. वहीं 20 और 21 मई को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तामपान 27 डिग्री तक रह सकता है. 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलेंगी.
यह भी पढ़ें-पंजाब, यूपी, समेत कई राज्यों में भीषण लू से अभी नहीं मिलने वाली है राहत
दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 260, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 336, नोएडा में 306 अंक बना हुआ है. दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 362, एनएसआईटी द्वारका में 317, द्वारका सेक्टर 8 में 319, जहांगीरपुरी में 302, आनंद विहार में 366, अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है, अलीपुर में 280, डीटीयू में 267, आईटीओ में 222, सिरी फोर्ट में 232, आरके पुरम में 240,पंजाबी बाग में 222, आया नगर में 217, नॉर्थ कैंपस डीयू में 228, मथुरा रोड में 273, आईजीआई एयरपोर्ट 230, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 206, नेहरू नगर 206, पटपड़गंज 273, अशोक विहार 243, सोनिया विहार 269, रोहिणी 236, नरेला में 288, ओखला फेस 2 में 260, वजीरपुर 254, बवाना में 274 पुषा में 240, मुंडका 284, चांदनी चौक 266, बुराड़ी क्रॉसिंग 274 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है। मंदिर मार्ग में 169, लोधी रोड 160, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 180, नजफगढ़ में 140, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 191, श्री अरविंदो मार्ग में 172, दिलशाद गार्डन में 174 ,लोधी रोड में 115 और न्यू मोती बाग में 189 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-चिलचिलाती गर्मी के बीच चेन्नई और तमिलनाडु में जमकर बरसे बादल, मिली राहत