ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने ली घोषणापत्र लागू करने की 'प्रतिज्ञा', कहा- AAP-BJP से तंग आ चुके हैं दिल्ली के लोग - DELHI CONGRESS TOOK PLEDGE

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ मिलकर कांग्रेस के सदस्यों ने घोषणापत्र लागू करने की 'प्रतिज्ञा ली.

शीला दीक्षित वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत- देवेंद्र यादव
शीला दीक्षित वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत- देवेंद्र यादव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित और कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वो मजबूती के साथ कांग्रेस के साथ खड़ी है. आज हमें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के लोग कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता द्वारा कांग्रेस को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं पूरी पार्टी की तरफ से दिल्ली का धन्यवाद करता हूं. कांग्रेस के समय शीला दीक्षित ने दिल्ली को एक वर्ल्ड क्लास शहर बनाया था.

शीला दीक्षित वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत : देवेंद्र यादव ने कहा, "पिछले 10 साल में वो स्वर्णिम काल खत्म हो चुका है, इसलिए आज हमें कांग्रेस वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार शीला दीक्षित जी के समय 100 यूनिट बिजली फ्री देती थी. बुजुर्गों को पेंशन दिया करती थी. सोशल सिक्योरिटी के लिए काम करती थी. बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करती थी. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है."

केजरीवाल से बड़ा दलित विरोधी कोई नहीं : कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल के घर पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने मूर्ति लेने से मना कर दिया. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में महू, रविदास स्थली, गया, दीक्षाभूमि जैसे बहुजनों के धाम शामिल नहीं हैं. केजरीवाल, बाबा साहेब का चित्र लगाते हैं, लेकिन जब इनके मंत्री ने बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं पढ़ी थीं, तो इन्होंने मंत्री को बर्खास्त कर दिया था. केजरीवाल से बड़ा दलित विरोधी कोई नहीं हो सकता."

दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस को : नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "चुनाव में क्रांति तब आती है, जब वोटर खुद कार्यकर्ता बन जाता है. इस चुनाव में हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के लोग हों या न हों- वोटर खुद ही 'कांग्रेस वाली दिल्ली' की बात कर रहे हैं. हम जहां भी जाते हैं, वोटर कहते हैं- केजरीवाल को हटाइए. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलने जा रहा है."

AAP सरकार ने तीन गुना ज्यादा पैसा खर्च किया : संदीप दीक्षित ने कहा, "केजरीवाल अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की बात करते हैं, लेकिन जब हमने सवाल पूछे तो आज तक जवाब नहीं दिया. जब हमने केजरीवाल से पूछा कि आपके शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का मापदंड क्या है- तो उसका भी जवाब नहीं आया. कांग्रेस की सरकार में प्रोजेक्ट रूपांतर के तहत हमने स्कूलों में जो कमरे बनाए, वो आप सरकार से ज्यादा अच्छे थे. AAP सरकार ने तीन गुना ज्यादा पैसा तो खर्च किया, लेकिन कमरे हमारी सरकार से अच्छे नहीं बना पाए.

वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम पर तीखा हमला : कांग्रेस सरकार ने 150 स्कूल बनाए तो केजरीवाल ने सिर्फ 11 स्कूल बनाए. कांग्रेस की सरकार ने 19 अस्पताल बनवाए, लेकिन केजरीवाल एक भी नहीं बना पाए. कांग्रेस ने जिन अस्पतालों की नींव रखी, जिनका काम शुरू कर दिया, AAP उसको पूरा तक नहीं कर पाई. केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं, लेकिन जो क्लीनिक टीकाकरण के लायक नहीं बन पाए, वह वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम कहां से हो गईं."

कांग्रेस नेताओं ने ली दिल्ली के विकास की ली प्रतिज्ञा : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ प्रतिज्ञा लेते हुए कहा, "दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करेंगे. साफ पानी का प्रबंध करेंगे. दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे. जाम से मुक्ति दिलाएंगे. यमुना की सफाई करेंगे. गरीबों, दलितों, आदिवासियोंं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और पूर्वांचल के लोगों के हितों का संरक्षण करेंगे. बहनों के खाते में ₹2,500 प्रति माह डालेंगे. 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करेंगे. युवाओं की पहली नौकरी पक्की करेंगे. 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और महंगाई से मुक्ति दिलाएंगे- 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट देंगे. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लागू कर स्वर्णिम दिल्ली के सपने को साकार करेंगे."

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित और कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वो मजबूती के साथ कांग्रेस के साथ खड़ी है. आज हमें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के लोग कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता द्वारा कांग्रेस को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं पूरी पार्टी की तरफ से दिल्ली का धन्यवाद करता हूं. कांग्रेस के समय शीला दीक्षित ने दिल्ली को एक वर्ल्ड क्लास शहर बनाया था.

शीला दीक्षित वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत : देवेंद्र यादव ने कहा, "पिछले 10 साल में वो स्वर्णिम काल खत्म हो चुका है, इसलिए आज हमें कांग्रेस वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार शीला दीक्षित जी के समय 100 यूनिट बिजली फ्री देती थी. बुजुर्गों को पेंशन दिया करती थी. सोशल सिक्योरिटी के लिए काम करती थी. बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करती थी. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है."

केजरीवाल से बड़ा दलित विरोधी कोई नहीं : कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल के घर पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने मूर्ति लेने से मना कर दिया. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में महू, रविदास स्थली, गया, दीक्षाभूमि जैसे बहुजनों के धाम शामिल नहीं हैं. केजरीवाल, बाबा साहेब का चित्र लगाते हैं, लेकिन जब इनके मंत्री ने बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं पढ़ी थीं, तो इन्होंने मंत्री को बर्खास्त कर दिया था. केजरीवाल से बड़ा दलित विरोधी कोई नहीं हो सकता."

दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस को : नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "चुनाव में क्रांति तब आती है, जब वोटर खुद कार्यकर्ता बन जाता है. इस चुनाव में हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के लोग हों या न हों- वोटर खुद ही 'कांग्रेस वाली दिल्ली' की बात कर रहे हैं. हम जहां भी जाते हैं, वोटर कहते हैं- केजरीवाल को हटाइए. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलने जा रहा है."

AAP सरकार ने तीन गुना ज्यादा पैसा खर्च किया : संदीप दीक्षित ने कहा, "केजरीवाल अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की बात करते हैं, लेकिन जब हमने सवाल पूछे तो आज तक जवाब नहीं दिया. जब हमने केजरीवाल से पूछा कि आपके शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का मापदंड क्या है- तो उसका भी जवाब नहीं आया. कांग्रेस की सरकार में प्रोजेक्ट रूपांतर के तहत हमने स्कूलों में जो कमरे बनाए, वो आप सरकार से ज्यादा अच्छे थे. AAP सरकार ने तीन गुना ज्यादा पैसा तो खर्च किया, लेकिन कमरे हमारी सरकार से अच्छे नहीं बना पाए.

वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम पर तीखा हमला : कांग्रेस सरकार ने 150 स्कूल बनाए तो केजरीवाल ने सिर्फ 11 स्कूल बनाए. कांग्रेस की सरकार ने 19 अस्पताल बनवाए, लेकिन केजरीवाल एक भी नहीं बना पाए. कांग्रेस ने जिन अस्पतालों की नींव रखी, जिनका काम शुरू कर दिया, AAP उसको पूरा तक नहीं कर पाई. केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं, लेकिन जो क्लीनिक टीकाकरण के लायक नहीं बन पाए, वह वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम कहां से हो गईं."

कांग्रेस नेताओं ने ली दिल्ली के विकास की ली प्रतिज्ञा : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ प्रतिज्ञा लेते हुए कहा, "दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करेंगे. साफ पानी का प्रबंध करेंगे. दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे. जाम से मुक्ति दिलाएंगे. यमुना की सफाई करेंगे. गरीबों, दलितों, आदिवासियोंं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और पूर्वांचल के लोगों के हितों का संरक्षण करेंगे. बहनों के खाते में ₹2,500 प्रति माह डालेंगे. 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करेंगे. युवाओं की पहली नौकरी पक्की करेंगे. 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और महंगाई से मुक्ति दिलाएंगे- 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट देंगे. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लागू कर स्वर्णिम दिल्ली के सपने को साकार करेंगे."

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.