राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में फिर मानवता हुई शर्मसार, कंटीली झाड़ियों में मिला नवजात का भ्रूण - FETUS OF A NEWBORN FOUND

जयपुर के आमेर थाना इलाके में कंटीली झाड़ियों में नवजात बच्ची का भ्रूण मिला. पुलिस ने जांच शुरू की, परिजनों की तलाश जारी.

FETUS OF A NEWBORN FOUND
जयपुर में मिला नवजात का भ्रूण (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 10:16 AM IST

जयपुर :राजधानी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जयपुर के आमेर थाना इलाके में कंटीली झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का भ्रूण पड़ा हुआ मिला है. यह मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने लावारिस भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.

आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक मंगलवार को सूचना मिली थी कि आमेर थाना इलाके में दिल्ली रोड पर शमशान घाट के सामने बनी एक छतरी के पास अज्ञात बच्चे का भ्रूण झाड़ियों में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को वहां नवजात बच्ची का भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस ने घटनास्थल पर फोटोग्राफ्स लिए और साक्ष्य एकत्रित किए.

इसे भी पढ़ें-ममता शर्मशार ! कचरे के ढेर में मिला भ्रूण, पुलिस ने लिया कब्जे में

जांच में जुटी पुलिस : लावारिस भ्रूण को सवाई मानसिंह अस्पताल रखवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 91, 94 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है. अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात बच्ची का भ्रूण इस तरह से झाड़ियों में फेंकना बेहद शर्मनाक है. यह घटना मां की ममता को भी शर्मसार करने वाली है. नवजात बच्ची का भ्रूण झाड़ियों में फेंके जाने से वह बुरी तरह जख्मी हालत में मिला. सरकार और प्रशासन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान चला रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं।.जयपुर में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details