कोटा: जॉइंट एंट्रेस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले दिन बीई बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई मेन के कैंडीडेट्स फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस कोटा के एक्सपर्ट्स देव शर्मा ने किया है. जिसके आधार पर केमिस्ट्री और फिजिक्स का पेपर आसान बताया है. जबकि मैथमेटिक्स के पेपर को अन्य सालों की तरह ही लंबा और थोड़ा कठिन बताया है. फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में फॉर्मूला और इफेक्ट बेस्ड आधारित प्रश्नों की संख्या बीते साल से कम थी. वहीं पार्ट-बी में विकल्प उपलब्ध नहीं होने पर कुछ प्रश्न छोड़ने भी पड़े. इस साल फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स में 25-25 प्रश्न पूछे गए हैं. सेक्शन 2 के सभी प्रश्न अनिवार्य थे. कैंडिडेट को पहले दिन किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री का रहा दबदबा: देव शर्मा के अनुसार केमिस्ट्री का पेपर कैंडिडेट्स ने आसान बताया है. इसमें इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री से 30 फीसदी भी प्रश्न पूछे गए. जबकि कार्बनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से 35-35 फीसदी प्रश्न आए. पेपर में सिंगल विकल्प प्रश्नों में स्टेटमेंट व मैचिंग लिस्ट के प्रश्न भी पूछे गए. फिजिकल केमिस्ट्री में इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री व लिक्विड सॉल्यूशंस तो ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में आइसोमरिज्म, रिएक्टेंट व प्रोडक्ट आईडेंटिफिकेशन और इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री में कोऑर्डिनेशन कंपाउंड व केमिकल बॉन्डिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए.
फिजिक्स में पोटेंशियोमीटर से पूछा प्रश्न, सिलेबस में नहीं: फिजिक्स में ग्रेविटेशन, रोटेशनल-मोशन, काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेज, वेव-ऑप्टिक्स व यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से प्रश्न पूछे गए. सिलेबस को 20-यूनिट्स में बांटा गया है. इनमें अंतिम यूनिट 'एक्सपेरिमेंट-बैस्ड' है. इस यूनिट में 11वीं व 12वीं कक्षा से संबंधित 18 एक्सपेरिमेंट की लिस्ट दी गई है. इस यूनिट से वर्नियर-कैलीपर्स से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया. पोटेंशियोमीटर से प्रश्न पूछा गया, यह जेईई-मेन के सिलेबस में नहीं है.
निजी कोचिंग के निदेशक बृजेश माहेश्वरी के अनुसार सुबह की पारी के पेपर में यूनिट एंड डाइमेंशंस, बेसिक मैथेमेटिक्स एंड वेक्टर्स, काइनेमेटिक्स, वर्क पाॅवर एंड एनर्जी, कैपेसिटेन्स, साउंड वेव्ज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज एंड वेव ऑप्टिक्स, माॅडर्न फिजिक्स, फ्लुइड मैकेनिक्स, एरर्स इन मेजरमेंट्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स व सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया. जबकि रोटेशनल डायनेमिक्स से दो और इलेक्ट्रिसिटी हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स व करंट इलेक्ट्रिसिटी से तीन-तीन प्रश्न पूछे गए.
पढ़ें: JEE MAIN 2025: नए पैटर्न से होगी परीक्षा, इस बार परफेक्ट स्कोर बनाना चुनौती - JEE MAIN 2025
मैथमेटिक्स में कैलकुलस को 35 फीसदी वेटेज: माहेश्वरी के अनुसार कैंडिडेट्स ने बताया कि मैथमेटिक्स का पेपर अन्य सालों की तरह ही लंबा रहा. कैलकुलेशन ज्यादा होने से उसमें काफी ज्यादा समय भी लगा. कैंडीडेट्स का यह भी कहना है कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन प्रश्नों को हल करने के लिए काफी कैलकुलेशन करनी पड़ी. इसमें कैलकुलस से 35 प्रतिशत, स्टेटिस्टिक्स एंड रिलेशन, थ्रीडी वेक्टर से भी प्रश्न पूछे गए. अधिकतर कैंडिडेट ने मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र को कठिन बता कर टालने की ही कोशिश की. कुछ कैंडिडेट ने बताया कि प्रोबेबिलिटी, मैट्रिक्स व डिटर्मिननेंट्स और लिमिट्स से संबंधित प्रश्न ही वे हल कर सके. वेक्टर, 3-डी व एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव्स से संबंधित प्रश्नों को हल करने का समय ही नहीं मिला.
97 फीसदी से ज्यादा ने दिया एग्जामः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में चार सेंटर थे. इसमें 3852 कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी थी. इनमें से 3751 ने एग्जाम दिया है, जबकि 101 अनुपस्थित रहे हैं. डॉ. गौड़ ने बताया कि एग्जाम पूरी तरह से शांति से हुआ है. एआई बेस्ड सीसीटीवी से मॉनिटरिंग भी हुई है. उन्होंने आगे भी कैंडिडेट से अपील की है कि गाइडलाइन के साथ ही एग्जाम सेंटर ही पहुंचे.