धौलपुर: मनिया थाना इलाके में एनएच 44 स्थित सिया का पुरा गांव के नजदीक बुधवार को पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष एवं बच्चे घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, 5 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि एक की मौत हो चुकी है. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार घायल ग्वालियर के बताए जा रहे हैं.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी करीब दो दर्जन महिला-पुरुष एवं बच्चे खैरागढ़ कस्बे में 21 जनवरी को भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. बुधवार को सभी लोग वापस लौट रहे थे.
इस दौरान धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में एनएच 44 स्थिति सिया पुरा गांव के नजदीक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर ही पलट गया और चीख-पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे फंसे घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन-महिला पुरुष एवं बच्चे घायल हुए हैं.
एक गंभीर घायल की मौत : एनएच 44 स्थित सिया का पुरा गांव के नजदीक पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई टक्कर में घायल 60 वर्षीय नथा पुत्र पंजन सिंह निवासी कल्याणी डबरा की मौत हो गई है, जिसकी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. गंभीर घायल बालकिशन पुत्र पातीराम, कल्लो पुत्र कमल सिंह, आकाश पुत्र मुकेश एवं मासाराम पुत्र रघुवीर को प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.