हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आर्मी हेलिकॉप्टर से मंडी पहुंचा शहीद जवान राकेश कुमार का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार की पार्थिव देह मंडी पहुंच गई है. हेलिपैड पर उतरते ही अमर जवान के नारे लगे.

मंडी पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर
मंडी पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:08 PM IST

मंडी: बीते रोज जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार की पार्थिव देह मंडी पहुंच गई है. सेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहले शहीद की पार्थिव देह कांगणीधार हेलीपैड पहुंचाई गई. प्रशासन के माध्यम से पहले जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार आज सुबह 10 बजे शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह मंडी पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन सेना संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब शहीद की पार्थिव देह मंडी पहुंची.

कांगणीधार में प्रशासन की ओर से डीआईजी मध्य जोन मंडी सौम्या सांबशिवन, विधायक नाचन विनोद कुमार सहित एक्स सर्विस लीग के पदाधिकारियों और अन्य ने शहीद राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

आर्मी हेलिकॉप्टर से मंडी पहुंचा शहीद जवान राकेश कुमार का पार्थिव शरीर (ETV Bharat)

प्रशासन की ओर से इस अवसर पर एसडीएम कोटली मौके पर मौजूद रहे. सैनिकों व पूर्व सैनिकों ने शहीद राकेश कुमार साहब अमर रहे के खूब नारे लगाए. इसके बाद शहीद नायब सूबेदार की पार्थिव देह सेना के वाहन के माध्यम से नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाई गई.

सेना के हेलिकॉप्टर से मंडी पहुंचा शहीद जवान राकेश कुमार का पार्थिव शरीर (ETV Bharat)

यहां से मंगलवार सुबह शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचाई जाएगी. एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि कल सुबह शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद जवान राकेश कुमार को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

गौरतलब है कि शहीद नायब सूबेदार मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की छम्यार पंचायत के तहत पड़ने वाले बरनोग गांव के निवासी थे. राकेश कुमार ने मां भारती की रक्षा करते हुए 42 साल की उम्र में शहादत पाई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में पाई शहादत

ये भी पढ़ें:साल 2023 की आपदा में ढह गया था शहीद जवान का घर, किराये के मकान में रहने को मजबूर है परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details