चंबा: नये साल के जश्न को अगर दोगुना करना चाहते हैं तो सीधे हिमाचल चले आइए. हिमाचल में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति सहित ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. हर तरफ सिर्फ और सिर्फ चांदी सी सफेदी नजर आ रही है. पहाड़ों से लेकर रास्तों तक पर बर्फ की मोटी परत जमी है. ऐसे में अगर आप भी नये साल के जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस बार चंबा जिले के डलहौजी का प्लान बना सकते हैं. क्योंकि यहां आकर आपको धरती पर 'जन्नत' का नजारा देखने को मिलेगा.
आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. डलहौजी में भले ही व्हाइट क्रिसमस बिना बर्फ के ही गुजर गया, लेकिन न्यू ईयर पर यहां बर्फबारी का भरपुर आनंद मिलेगा. लंबे समय से पर्यटकों और स्थानीयों का यहां पर बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया. बीते दिन यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंचते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. डलहौजी में आधा फीट और डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र लक्कड़ मंडी, काला टॉप, डैनकुंड में एक से दो फीट तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे यहां स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है.
पर्यटकों को डलहौजी में प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ बर्फबारी का नजारा बोनस के रूप में मिलेगा. यहां आने वाले पर्यटक बर्फबारी को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का डलहौजी में घूमने और बर्फबारी का आनंद लेने का सपना पूरा हो गया. वहीं, बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की थोड़ी परेशानी भी बढ़ गई है. सड़कों पर फिसलने बढ़ने का खतरा और सड़कों गाड़ियों की लंबी कतार की वजह से जाम का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जरा संभल के! बर्फबारी में ड्राइव करना खतरनाक, टायर छोड़ जाते हैं साथ, ब्रेक बन जाती है दुश्मन
ये भी पढ़ें: मनाली में कल दोपहर से बर्फबारी के बीच फंसे सैलानी, भूखे-प्यासे गाड़ियों में बिताई रात