नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द ही अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं. मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को टेलीफोन पर बातचीत की. पिछले हफ्ते ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद फोन पर यह उनकी पहली बातचीत थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ‘‘दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जल्द से जल्द अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
#WATCH | Delhi: On PM Modi's visit to USA, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " prime minister modi and president trump had telephonic conversation some days back. recently, the two sides are working on an early visit of the prime minister to the united states to further… pic.twitter.com/hIHCshSeFA
— ANI (@ANI) January 31, 2025
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं भारत, अमेरिका
भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 21 जनवरी को राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया था.
#WATCH | Delhi: On 26/11 Mumbai attack suspect Tahawwur Rana's extradition to India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " the us supreme court on 21 january 2025 declined a petition of the accused. we are now working with the us side on procedural issues for early extradition… pic.twitter.com/15ZFLJwyVs
— ANI (@ANI) January 31, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं.’’
ईरान में तीन भारतीय लापता
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के सामने गंभीरता से उठाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "ये मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के सामने उठाया गया है."
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " 3 indian nationals who had gone to iran for business purposes, they are missing. we are in touch with their families. we have taken up the matter with the iranian embassy in delhi and with the iranian ministry of foreign… pic.twitter.com/KveZuosZcK
— ANI (@ANI) January 31, 2025
उन्होंने कहा, "विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है."
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने फरवरी में कर सकते हैं व्हाइट हाउस का दौरा!