मनाली: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी होने के बाद जहां सैलानियों का आना लगातार जारी है. वहीं, कड़ाके की ठंड के चलते यहां पर परेशानी भी बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह सोलंगनाला घूमने गए पंजाब के एक युवक को दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. मनाली पुलिस की टीम ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने अभी इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर्ण रतन (32) पुत्र नवीन रतन निवासी मजीठा रोड अमृतसर के रूप में हुई है. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया हुआ था. ये सभी दोस्त सोलंग और मनाली के बीच बुरुआ गांव में एक निजी कोटेज में ठहरे हुए थे. शनिवार को कर्ण अपने दोस्तों के साथ सोलंगनाला घूमने जा रहा था, तो उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. दोस्तों ने उसे इलाज के लिए मनाली अस्पताल लाया, जहां पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को भी सूचित किया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. अब इस बारे में पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.'
बीपी और हार्ट के मरीज अपनी दवाइयां रखें साथ
वहीं, डॉक्टर मुनीष सूद ने कहा कि, 'बीपी-हार्ट के मरीज अपनी दवाइयां साथ रखें. क्योंकि सर्दियों में बर्फबारी के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है. हार्ट के मरीज ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और गर्म पानी साथ में रखें. इसके अलावा हाई एल्टीट्यूड पर सांस की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं'