ETV Bharat / bharat

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले हर राज्य में पहली बार BJP सरकार, जीत पर बोले पीएम मोदी - DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह शामिल हुए.

Delhi Elections 2025 Results pm modi amit shah at bjp office Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 6:56 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नेड्डा समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जुटे और जीत का जश्न का मनाया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों में उत्साह भी है और सुकून भी है. उन्होंने यमुना मैया की जय के नारे लगाए.

पीएम मोदी ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है. जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप'दा मुक्त बनाने के लिए है. मैं सिर झुकाकर दिल्लीवासियों को मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है. "

भाजपा मुख्यालय से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने कहा, "आज की जीत ऐतिहासिक है. यह कोई साधारण जीत नहीं है. दिल्ली की जनता ने 'आप-दा' को बाहर निकाल दिया है. दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले 'आप-दा' की हार हुई है. मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं."

विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करने का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसने भी लूट की है उसे वापस करना होगा."

दिल्ली में भाजपा को नारी शक्ति का आशीर्वाद मिला
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति का आशीर्वाद भाजपा का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर नारी शक्ति ने भाजपा को दिल्ली में आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा, "ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए सभी वादों को पूरा किया है. आजादी के बाद पहली बार दिल्ली एनसीआर में आने वाले हर राज्य में भाजपा सत्ता में आई है...राजस्थान, यूपी, हरियाणा, हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं."

21वीं सदी में पैदा हुए युवा पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे...
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, "मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी. दिल्ली की पूरी तरह सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी. लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे. आज के नतीजे बताते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रचा गया है."

भाजपा मुख्यालय से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

मोदी ने कहा, "आज दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया है. दिल्ली की असली मालिक तो दिल्ली की जनता ही है. जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, उन्हें सच का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के जनादेश से यह भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को खत्म कर दिया है."

बीजेपी की संतुष्टीकरण की नीति को चुन रहा देश
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज देश तुष्टीकरण नहीं, बीजेपी की संतुष्टीकरण की पॉलिसी को चुन रहा है'. आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. हर वर्ग ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.

कांग्रेस ने 'शून्य' की दोहरी हैट्रिक लगाई
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज फिर लोगों ने कांग्रेस को संदेश दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने 'शून्य' की दोहरी हैट्रिक लगाई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले 6 बार से राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं जीत पा रही है. वे खुद को हार का गोल्ड मेडल दे रहे हैं.

इससे पहले, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत में योगदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं उन तमाम कार्यकर्ताओं को जिन्होंने दिनरात मेहनत की, घर-घर गए, पार्टी के प्रति, प्रधानमंत्री जी की नीतियों के प्रति जनता के उत्साह को वोट में बदलने में आपने (कार्यकर्ताओं ने) अथक प्रयास किया, ऐसे सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं."

उन्होंने कहा, "इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में कार्यकर्ताओं ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं."

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में AAP की हार के प्रमुख कारण, जिससे BJP के सामने टिक नहीं पाए केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नेड्डा समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जुटे और जीत का जश्न का मनाया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों में उत्साह भी है और सुकून भी है. उन्होंने यमुना मैया की जय के नारे लगाए.

पीएम मोदी ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है. जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप'दा मुक्त बनाने के लिए है. मैं सिर झुकाकर दिल्लीवासियों को मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है. "

भाजपा मुख्यालय से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने कहा, "आज की जीत ऐतिहासिक है. यह कोई साधारण जीत नहीं है. दिल्ली की जनता ने 'आप-दा' को बाहर निकाल दिया है. दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले 'आप-दा' की हार हुई है. मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं."

विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करने का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसने भी लूट की है उसे वापस करना होगा."

दिल्ली में भाजपा को नारी शक्ति का आशीर्वाद मिला
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति का आशीर्वाद भाजपा का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर नारी शक्ति ने भाजपा को दिल्ली में आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा, "ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए सभी वादों को पूरा किया है. आजादी के बाद पहली बार दिल्ली एनसीआर में आने वाले हर राज्य में भाजपा सत्ता में आई है...राजस्थान, यूपी, हरियाणा, हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं."

21वीं सदी में पैदा हुए युवा पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे...
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, "मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी. दिल्ली की पूरी तरह सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी. लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे. आज के नतीजे बताते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रचा गया है."

भाजपा मुख्यालय से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

मोदी ने कहा, "आज दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया है. दिल्ली की असली मालिक तो दिल्ली की जनता ही है. जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, उन्हें सच का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के जनादेश से यह भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को खत्म कर दिया है."

बीजेपी की संतुष्टीकरण की नीति को चुन रहा देश
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज देश तुष्टीकरण नहीं, बीजेपी की संतुष्टीकरण की पॉलिसी को चुन रहा है'. आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. हर वर्ग ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.

कांग्रेस ने 'शून्य' की दोहरी हैट्रिक लगाई
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज फिर लोगों ने कांग्रेस को संदेश दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने 'शून्य' की दोहरी हैट्रिक लगाई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले 6 बार से राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं जीत पा रही है. वे खुद को हार का गोल्ड मेडल दे रहे हैं.

इससे पहले, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत में योगदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं उन तमाम कार्यकर्ताओं को जिन्होंने दिनरात मेहनत की, घर-घर गए, पार्टी के प्रति, प्रधानमंत्री जी की नीतियों के प्रति जनता के उत्साह को वोट में बदलने में आपने (कार्यकर्ताओं ने) अथक प्रयास किया, ऐसे सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं."

उन्होंने कहा, "इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में कार्यकर्ताओं ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं."

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में AAP की हार के प्रमुख कारण, जिससे BJP के सामने टिक नहीं पाए केजरीवाल

Last Updated : Feb 8, 2025, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.