कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली में रोहतांग टनल एक बार फिर पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है. हिमपात के चलते मंगलवार को अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई थी. हालांकि रोहतांग टनल शुक्रवार को 4X4 वाहनों के लिए ही बहाल हुई थी, लेकिन हालात सामान्य होने पर शनिवार से सभी वाहन लाहौल जा सकेंगे. वहीं, लाहौल घाटी में बादल छाने से एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है.
अटल टनल के बहाल होते ही प्रशासन ने अब सभी पर्यटक वाहनों को लाहौल घाटी में आने की अनुमति दे दी है. शनिवार को मनाली सहित लाहौल घाटी में दिन भर धूप खिली रही. वहीं, पर्यटकों ने खिली धूप के बीच अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल समेत लाहौल के पर्यटन स्थल यांगला और सोलंगनाला में बर्फ में अठखेलियां की और साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया. इसके अलावा लाहौल घाटी में देव आदेश के चलते पर्यटन स्थल सिस्सू में बंद पर्यटन गतिविधियां भी अब 28 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. देव आदेश के चलते सिस्सू सहित कोकसर में गत 14 जनवरी से पर्यटन गतिविधियां बंद हैं.
![बर्फ का दीदार करने पहुंचे पर्यटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/hp-kul-tourist-img-7204051_08022025174123_0802f_1739016683_1045.jpg)
बता दें कि बीते मंगलवार बुधवार को लंबे अरसे बाद लाहौल घाटी में हिमपात हुआ था. हिमपात के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. घाटी में मौसम साफ होने के कारण शनिवार को लाहौल जाने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से सैलानियों की संख्या बढ़ने से मनाली में होटलों में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ी है. सैलानी बर्फ का दीदार करने के लिए सोलंगनाला सहित अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की ठंडी वादियों में पहुंच रहे हैं. आज भी कुछ एक पर्यटक वाहन लाहौल घाटी के यांगला पर्यटन स्थल पहुंचे और बर्फ का दीदार किया.
![बर्फ का दीदार करने पहुंचे पर्यटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/hp-kul-tourist-img-7204051_08022025174123_0802f_1739016683_290.jpg)
पर्यटन कारोबारी रतन और सचिन ने बताया कि अटल टनल में बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. पर्यटकों ने साफ मौसम के बीच अटल टनल में घूमने का आनंद लिया. उन्होंने बताया कि कुछ एक पर्यटक यांगला भी पहुंचे. सोलंगनाला के पर्यटन कारोबारी जगदीश और रोशन ने कहा कि मनाली के सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, कोठी व हामटा पर्यटन स्थलों पर सैलानी बर्फ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग से जानें कब होगी बारिश-बर्फबारी? माइनस में हिमाचल के 4 शहरों का तापमान