लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में इन बीते कल से बर्फबारी हो रही है. कुल्लू, मनाली, किन्नौर, चंबा, शिमला में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी होने के चलते यहां पर सैकड़ों सैलानी फंस गए हैं. वहीं, अब केलांग से अटल टनल तक सड़क को बहाल करने का काम भी शुरू किया गया है. ऐसे में सड़क बहाल होने के बाद सैलानियों को अटल टनल होते हुए मनाली की ओर भेजा जाएगा.
फिलहाल लाहौल स्पीति पुलिस की टीम जगह-जगह पर तैनात है और सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि सुरक्षित अपने होटल में ही रहें. शनिवार को भी लाहौल स्पीति पुलिस की टीम सीसू-कोकसर और अन्य इलाकों में गश्त करती नजर आई. इस दौरान कुछ सैलानी अपने वाहनों से घाटी से बाहर निकलने का प्रयास करते हुए नजर आए. कुछ सैलानी पैदल ही अटल टनल की ओर जाते दिखे. पुलिस ने तुरंत सभी सैलानियों को रोका और उनसे गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर अपने होटल में ही आराम करने की सलाह दी.
स्पीति पुलिस ने दी ये सलाह
लाहौल स्पीति पुलिस सैलानियों से आग्रह किया है कि अभी घाटी में मौसम काफी खराब है और ऐसे में सफर के दौरान उनके साथ की कोई भी अप्रिय घटना पेश आ सकती है, जैसे ही सड़क को बहाल किया जाता है तो उसके बाद सैलानियों को वाहन के साथ मनाली की ओर सुरक्षित भेज दिया जाएगा. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि, 'भारी बर्फबारी के चलते यहां पर सैलानी अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं, लेकिन सभी सैलानी सुरक्षित हैं. ऐसे में सैलानियों से आग्रह कि वो बर्फबारी के बीच सफर न करें, जैसे ही मौसम साफ होता है तो उसके बाद सैलानियों को सुरक्षित पुलिस अटल टनल के माध्यम से मनाली की ओर रवाना करेगी.'
ये भी पढ़ें: मनाली में कल दोपहर से बर्फबारी के बीच फंसे सैलानी, भूखे-प्यासे गाड़ियों में बिताई रात