ETV Bharat / state

2024 में चर्चाओं में रहे ये नाम, किसी का सितारा हुआ बुलंद, किसी का विवाद से रहा नाता - FAMOUS PERSONALITY OF 2024

2024 में हिमाचल में कुछ चेहरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कुछ का नाम विवादों में भी शामिल रहा. जानिए कौन हैं वो नाम.

2024 में  सुर्खियों में रहे ये चेहरे
2024 में सुर्खियों में रहे ये चेहरे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 14 hours ago

शिमला: 2024 साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है और 2025 दहलीज पर खड़ा है. 2024 में कुछ नाम खूब चर्चाओं में रहे. खेल, मनोरंजन से लेकर राजनीतिक जगत के ये नाम सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में बने रहे. कुछ नामों का नाता विवादों से रहा तो किसी ने अपनी किस्मत का सितारा बुलंद किया. इनमें से कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी इससे पहले कोई पहचान भी नहीं थी, लेकिन 2024 ने इन्हें अलग पहचान दी है. आईए जानते हैं कौन हैं ये नाम.

कंगना रनौत

कंगना रनौत इस साल भी खूब सुर्खियों में रहीं. कंगना ने इस लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह को पटखनी दी. इसके साथ ही उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान ने काफी सुर्खियां बटोरीं. किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष ने पूरी बीजेपी को निशाने पर ले लिया था. बीजेपी ने कंगना के इस बयान को उनका निजी बयान बताया था. इसके साथ ही चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब की रहने वाली सीआईएसएफ कान्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़कांड ने भी देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी.

कंगना रनौत
कंगना रनौत (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: कंगना के बोल पार्टी के लिए बन रहे सिरदर्द, किसान आंदोलन से लेकर अब तक दिए ये विवादित बयान

रेणुका ठाकुर

भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज बड़े बड़े बल्लेबाजों के पास उनकी स्विंग का तोड़ नहीं है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ गई श्रृंखला में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. इस श्रृंखला में उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे. पहले मैंच में उन्होंने 29 रन देकर पांच विकेट झटक कर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

रेणुका ठाकुर
रेणुका ठाकुर (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: हिमाचल की रेणुका ठाकुर के पंजे में फंसी वेस्टइंडीज की टीम, भारत को दिलाई शानदार जीत

कमलेश ठाकुर

सीएम सुखविंदर सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर इस साल उस समय सुर्खियों में आई जब देहरा विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया. कमलेश ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को चुनावी मैदान में शिकस्त दे दी. इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक साथ विधानसभा में पहुंचने वाले पहले कप्पल बन गए.

कमलेश ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
कमलेश ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: सदन में दिखेगा दिलचस्प दृश्य, सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ सत्ता पक्ष की बैंच में होंगी पत्नी कमलेश ठाकुर

इलमा अफरोज

2017 बैच की आईपीएस इल्मा अफरोज साल के अंत में काफी सुर्खियों में रहीं. कांग्रेस के एक रसूखदार नेता के साथ विवाद के बाद वो अचानक छुट्टी लेकर अपने गांव यूपी चली गईं थी. इसके बाद लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. उनकी छुट्टी पर जाना हिमाचल ही नहीं बल्कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी चर्चा का विषय का बन गया था. विधानसभा में दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने प्रिविलेज मोशन भी लाया था. अब इलमा अफरोज की बद्दी में नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है.

अपनी मां के साथ आईपीएस इलमा अफरोज
अपनी मां के साथ आईपीएस इलमा अफरोज (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: कुंदरकी से ऑक्सफ़ोर्ड, न्यूयार्क और फिर IPS का सफर, अचानक अवकाश पर जाने के बाद सुर्खियों में ये अफसर

नेहा दीक्षित

हिमाचल की नेहा दीक्षित ने इंडियन आइडल के 15वें सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. नेहा शिमला के ठियोग उपमंडल में स्थित क्यारकोटी गांव की रहने वाली हैं. शिमला समर फेस्टिवल में पहली बार आयोजित वॉयस ऑफ शिमला प्रतियोगिता के पहले संस्करण में नेहा विजेता रही थीं. उन्होंने एचपीयू से संगीत में एमए भी किया है.

नेहा दीक्षित
नेहा दीक्षित (सोशल मीडिया)

प्रतिभा रांटा

इस साल बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री हुई थी. इसके बाद प्रतिभा रांटा को नई पहचान मिली थी. लापता लेडीज में हिमाचल प्रदेश में शिमला के रोहड़ू की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने मुख्य किरदार निभाया है. साल 2020 में कुर्बान हुआ सीरियल में छोटे पर्दे पर पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद कई सीरियल्स में काम किया. वेब सीरीज 'आधा इश्क' में भी उन्हें अभिनय का मौका मिला. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में भी शानदार अभिनय कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. प्रतिभा वर्तमान में कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं.

प्रतिभा रांटा
प्रतिभा रांटा (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 में एंट्री, हिमाचल की बेटी ने निभाया लीड रोल, सीएम सुक्खू और जयराम ने दी बधाई

वैभव अरोड़ा

एचपीसीए के स्टार तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा का चयन इस साल इंडिया ए टीम के लिए हुआ था. इंडिया ए की इस टीम का चयन टी-20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेलने के लिए हुआ था. भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया था. आईपीएल 2024 में भी वैभव ने केकेआर की ओर से 10 मैच खेलते हुए 9.20 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 3 विकेट रहा था.

पिंकी हरयान

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की पिंकी की कहानी खूब सुर्खियों में रही. मैक्लोडगंज में भगवान बुद्ध के मंदिर के पास साढ़े चार साल की मासूम पिंकी हरयान कभी अपनी मां के साथ लोगों के आगे हाथ फैलाकर भीख मांगती थी, लेकिन तिब्बती शरणार्थी भिक्षु जामयांग ने अन्य भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले बच्चों के साथ उसे भी अपना बच्चा बनाकर नई जिंदगी दे दी. चीन के एक प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालय में 2018 में दाखिला लिया. वहां से 6 साल की एमबीबीएस की डिग्री पूरी करके इस साल पिंकी डॉक्टर बन गईं.

पिंकी हरियान
पिंकी हरियान (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: कहानी पिंकी MBBS की: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली लड़की बनी डॉक्टर

कांग्रेस के छह विधायकों की बगावत

हिमाचल में छह विधायकों सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल ने कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में झटका देकर कांग्रेस से बागवत कर दी. इन छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर दी. बगावत के कारण सुक्खू सरकार पर संकट खड़ा हो गया. देशभर के मीडिया चैनलों पर इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बगावत के बाद हिमाचल विधानसभा स्पीकर ने बागियों की सदस्यता को रद्द कर सुक्खू सरकार को सहारा दिया और आखिरकार उपचुनाव में कांग्रेस ने फिर से चार सीटें जीत सरकार बचा ली.

बागी विधायक
कांग्रेस के छह विधायकों ने कर दी थी विधायक (फाइल फोटो)

पूर्व निर्दलीय विधायक

दूसरी तरफ कांग्रेस के बागियों के साथ 2022 में निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पुहंचे केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया और बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई.

हर्ष महाजन

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन इस साल खूब चर्चाओं में रहे. 2024 में हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. कांग्रेस के पास ज्यादा विधायक होते हुए बीजेपी के हर्ष महाजन ने क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव में हरा दिया. अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव हराने के बाद हर्ष महाजन प्रदेश सहित देशभर में चर्चाओं में आ गए. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि वो अब भी कांग्रेस की सरकार को गिरा सकते हैं. हर्ष महाजन का ये बयान खूब सुर्खियों में रहा.

अभिषेक मनु सिंघवी और हर्ष महाजन
अभिषेक मनु सिंघवी और हर्ष महाजन (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में CM सुक्खू के हिस्से आया था सियासी दुख, गिरते-गिरते बची थी सरकार, मुश्किलों भरा रहा 2024

विक्रमादित्य सिंह

सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम भी इस साल चर्चाओं में रहा. अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले विक्रमादित्य सिंह एकमात्र कांग्रेसी नेता थे. इसके अलावा उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर वीरभद्र सिंह का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर भी वो देशभर में सुर्खियों में रहे.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)

अनुराधा राणा

2024 में अनुराधा राणा लाहौल स्पीति से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं. लाहौल स्पीति में कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की बगावत के बाद कांग्रेस ने 32 साल की अनुराधा राणा को उपचुनाव में मैदान में उतारा. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडे को हराया था. उपचुनाव में अनुराधा राणा को 9 हजार 414 वोट मिले थे. चुनाव जीतकर अनुराधा राणा ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस समय हिमाचल विधानसभा में अनुराधा राणा सबसे युवा विधायक हैं. इससे पहले अनुराधा राणा हिमाचल प्रदेश जिला परिषद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

नामांकन भरने के दौरान अनुराधा राणा
नामांकन भरने के दौरान अनुराधा राणा (फाइल फोटो)

भोटा चैरिटेबल अस्पताल

भोटा चैरिटेबल अस्पताल भी बीते महीने खूब सुर्खियों में रहा. अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल को बंद करने का भी निर्णय भी ले लिया था. इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे. बीजेपी के कई विधायक भी अस्पताल गेट के बाहर लोगों के साथ धरने में शामिल हुए थे. भोटा चैरिटेबल अस्पताल बंद न हो इसके लिए सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन भी किया था.

भोटा अस्पताल के बाहर लोगों ने किया था प्रदर्शन
भोटा अस्पताल के बाहर लोगों ने किया था प्रदर्शन (फाइल फोटो)

हरलीन दयोल

भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरलीन दयोल भी खूब सुर्खियों में रहीं. हरलीन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में शतक जड़ा था. हालांकि हरलीन पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के लिए क्रिकेट खेलती हैं.

छापे राम नेगी

छापे राम नेगी ने इस साल आपदा में सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव से लोगों को उनकी तरफ बढ़ रहे खतरे से सावधान किया था. इससे लोगों को संभलने का मौका मिला और सरकार-प्रशासन को भी वास्तविक स्थिति का पता चला. इस साल बरसात में मलाणा में काफी नुकसान हुआ था. वीडियो के दौरान छापे राम नेगी ने ही बताया था कि बादल फटने के कारण मलाणा डैम फटने जैसी स्थिति में पहुंच गया है. उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर चले जाने को कहा लो लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहे और लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई. इसके बाद शुक्रवार को छापे राम नेगी ने मलाणा टनल में फंसे चार लोगों के रेस्क्यू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

छापे राम नेगी
छापे राम नेगी (सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: टॉयलेट सीट, समोसा, राहुल गांधी से जुड़े ऑडियो की जांच से लेकर जंगली मुर्गा प्रकरण, सुख की सरकार को विवादों ने नहीं लेने दी चैन की सांस

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल की शांत वादियों में क्यों गूंजा मस्जिद विवाद, सुखविंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री के बयान से मच गई थी देश भर में हलचल

ये भी पढ़ें: जब पहली तारीख को नहीं मिली सैलरी व पेंशन तो देश भर में हुई हिमाचल की चर्चा, आर्थिक संकट को लेकर सुर्खियों वाला साल रहा 2024

शिमला: 2024 साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है और 2025 दहलीज पर खड़ा है. 2024 में कुछ नाम खूब चर्चाओं में रहे. खेल, मनोरंजन से लेकर राजनीतिक जगत के ये नाम सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में बने रहे. कुछ नामों का नाता विवादों से रहा तो किसी ने अपनी किस्मत का सितारा बुलंद किया. इनमें से कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी इससे पहले कोई पहचान भी नहीं थी, लेकिन 2024 ने इन्हें अलग पहचान दी है. आईए जानते हैं कौन हैं ये नाम.

कंगना रनौत

कंगना रनौत इस साल भी खूब सुर्खियों में रहीं. कंगना ने इस लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह को पटखनी दी. इसके साथ ही उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान ने काफी सुर्खियां बटोरीं. किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष ने पूरी बीजेपी को निशाने पर ले लिया था. बीजेपी ने कंगना के इस बयान को उनका निजी बयान बताया था. इसके साथ ही चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब की रहने वाली सीआईएसएफ कान्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़कांड ने भी देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी.

कंगना रनौत
कंगना रनौत (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: कंगना के बोल पार्टी के लिए बन रहे सिरदर्द, किसान आंदोलन से लेकर अब तक दिए ये विवादित बयान

रेणुका ठाकुर

भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज बड़े बड़े बल्लेबाजों के पास उनकी स्विंग का तोड़ नहीं है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ गई श्रृंखला में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. इस श्रृंखला में उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे. पहले मैंच में उन्होंने 29 रन देकर पांच विकेट झटक कर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

रेणुका ठाकुर
रेणुका ठाकुर (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: हिमाचल की रेणुका ठाकुर के पंजे में फंसी वेस्टइंडीज की टीम, भारत को दिलाई शानदार जीत

कमलेश ठाकुर

सीएम सुखविंदर सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर इस साल उस समय सुर्खियों में आई जब देहरा विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया. कमलेश ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को चुनावी मैदान में शिकस्त दे दी. इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक साथ विधानसभा में पहुंचने वाले पहले कप्पल बन गए.

कमलेश ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
कमलेश ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: सदन में दिखेगा दिलचस्प दृश्य, सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ सत्ता पक्ष की बैंच में होंगी पत्नी कमलेश ठाकुर

इलमा अफरोज

2017 बैच की आईपीएस इल्मा अफरोज साल के अंत में काफी सुर्खियों में रहीं. कांग्रेस के एक रसूखदार नेता के साथ विवाद के बाद वो अचानक छुट्टी लेकर अपने गांव यूपी चली गईं थी. इसके बाद लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. उनकी छुट्टी पर जाना हिमाचल ही नहीं बल्कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी चर्चा का विषय का बन गया था. विधानसभा में दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने प्रिविलेज मोशन भी लाया था. अब इलमा अफरोज की बद्दी में नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है.

अपनी मां के साथ आईपीएस इलमा अफरोज
अपनी मां के साथ आईपीएस इलमा अफरोज (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: कुंदरकी से ऑक्सफ़ोर्ड, न्यूयार्क और फिर IPS का सफर, अचानक अवकाश पर जाने के बाद सुर्खियों में ये अफसर

नेहा दीक्षित

हिमाचल की नेहा दीक्षित ने इंडियन आइडल के 15वें सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. नेहा शिमला के ठियोग उपमंडल में स्थित क्यारकोटी गांव की रहने वाली हैं. शिमला समर फेस्टिवल में पहली बार आयोजित वॉयस ऑफ शिमला प्रतियोगिता के पहले संस्करण में नेहा विजेता रही थीं. उन्होंने एचपीयू से संगीत में एमए भी किया है.

नेहा दीक्षित
नेहा दीक्षित (सोशल मीडिया)

प्रतिभा रांटा

इस साल बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री हुई थी. इसके बाद प्रतिभा रांटा को नई पहचान मिली थी. लापता लेडीज में हिमाचल प्रदेश में शिमला के रोहड़ू की रहने वाली प्रतिभा रांटा ने मुख्य किरदार निभाया है. साल 2020 में कुर्बान हुआ सीरियल में छोटे पर्दे पर पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद कई सीरियल्स में काम किया. वेब सीरीज 'आधा इश्क' में भी उन्हें अभिनय का मौका मिला. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में भी शानदार अभिनय कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. प्रतिभा वर्तमान में कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं.

प्रतिभा रांटा
प्रतिभा रांटा (सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें: लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 में एंट्री, हिमाचल की बेटी ने निभाया लीड रोल, सीएम सुक्खू और जयराम ने दी बधाई

वैभव अरोड़ा

एचपीसीए के स्टार तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा का चयन इस साल इंडिया ए टीम के लिए हुआ था. इंडिया ए की इस टीम का चयन टी-20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेलने के लिए हुआ था. भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया था. आईपीएल 2024 में भी वैभव ने केकेआर की ओर से 10 मैच खेलते हुए 9.20 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 3 विकेट रहा था.

पिंकी हरयान

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की पिंकी की कहानी खूब सुर्खियों में रही. मैक्लोडगंज में भगवान बुद्ध के मंदिर के पास साढ़े चार साल की मासूम पिंकी हरयान कभी अपनी मां के साथ लोगों के आगे हाथ फैलाकर भीख मांगती थी, लेकिन तिब्बती शरणार्थी भिक्षु जामयांग ने अन्य भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले बच्चों के साथ उसे भी अपना बच्चा बनाकर नई जिंदगी दे दी. चीन के एक प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालय में 2018 में दाखिला लिया. वहां से 6 साल की एमबीबीएस की डिग्री पूरी करके इस साल पिंकी डॉक्टर बन गईं.

पिंकी हरियान
पिंकी हरियान (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: कहानी पिंकी MBBS की: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली लड़की बनी डॉक्टर

कांग्रेस के छह विधायकों की बगावत

हिमाचल में छह विधायकों सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल ने कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में झटका देकर कांग्रेस से बागवत कर दी. इन छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर दी. बगावत के कारण सुक्खू सरकार पर संकट खड़ा हो गया. देशभर के मीडिया चैनलों पर इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बगावत के बाद हिमाचल विधानसभा स्पीकर ने बागियों की सदस्यता को रद्द कर सुक्खू सरकार को सहारा दिया और आखिरकार उपचुनाव में कांग्रेस ने फिर से चार सीटें जीत सरकार बचा ली.

बागी विधायक
कांग्रेस के छह विधायकों ने कर दी थी विधायक (फाइल फोटो)

पूर्व निर्दलीय विधायक

दूसरी तरफ कांग्रेस के बागियों के साथ 2022 में निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पुहंचे केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया और बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई.

हर्ष महाजन

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन इस साल खूब चर्चाओं में रहे. 2024 में हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. कांग्रेस के पास ज्यादा विधायक होते हुए बीजेपी के हर्ष महाजन ने क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव में हरा दिया. अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव हराने के बाद हर्ष महाजन प्रदेश सहित देशभर में चर्चाओं में आ गए. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि वो अब भी कांग्रेस की सरकार को गिरा सकते हैं. हर्ष महाजन का ये बयान खूब सुर्खियों में रहा.

अभिषेक मनु सिंघवी और हर्ष महाजन
अभिषेक मनु सिंघवी और हर्ष महाजन (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में CM सुक्खू के हिस्से आया था सियासी दुख, गिरते-गिरते बची थी सरकार, मुश्किलों भरा रहा 2024

विक्रमादित्य सिंह

सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम भी इस साल चर्चाओं में रहा. अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले विक्रमादित्य सिंह एकमात्र कांग्रेसी नेता थे. इसके अलावा उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर वीरभद्र सिंह का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर भी वो देशभर में सुर्खियों में रहे.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)

अनुराधा राणा

2024 में अनुराधा राणा लाहौल स्पीति से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं. लाहौल स्पीति में कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की बगावत के बाद कांग्रेस ने 32 साल की अनुराधा राणा को उपचुनाव में मैदान में उतारा. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडे को हराया था. उपचुनाव में अनुराधा राणा को 9 हजार 414 वोट मिले थे. चुनाव जीतकर अनुराधा राणा ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस समय हिमाचल विधानसभा में अनुराधा राणा सबसे युवा विधायक हैं. इससे पहले अनुराधा राणा हिमाचल प्रदेश जिला परिषद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

नामांकन भरने के दौरान अनुराधा राणा
नामांकन भरने के दौरान अनुराधा राणा (फाइल फोटो)

भोटा चैरिटेबल अस्पताल

भोटा चैरिटेबल अस्पताल भी बीते महीने खूब सुर्खियों में रहा. अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल को बंद करने का भी निर्णय भी ले लिया था. इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे. बीजेपी के कई विधायक भी अस्पताल गेट के बाहर लोगों के साथ धरने में शामिल हुए थे. भोटा चैरिटेबल अस्पताल बंद न हो इसके लिए सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन भी किया था.

भोटा अस्पताल के बाहर लोगों ने किया था प्रदर्शन
भोटा अस्पताल के बाहर लोगों ने किया था प्रदर्शन (फाइल फोटो)

हरलीन दयोल

भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरलीन दयोल भी खूब सुर्खियों में रहीं. हरलीन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में शतक जड़ा था. हालांकि हरलीन पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के लिए क्रिकेट खेलती हैं.

छापे राम नेगी

छापे राम नेगी ने इस साल आपदा में सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव से लोगों को उनकी तरफ बढ़ रहे खतरे से सावधान किया था. इससे लोगों को संभलने का मौका मिला और सरकार-प्रशासन को भी वास्तविक स्थिति का पता चला. इस साल बरसात में मलाणा में काफी नुकसान हुआ था. वीडियो के दौरान छापे राम नेगी ने ही बताया था कि बादल फटने के कारण मलाणा डैम फटने जैसी स्थिति में पहुंच गया है. उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर चले जाने को कहा लो लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहे और लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई. इसके बाद शुक्रवार को छापे राम नेगी ने मलाणा टनल में फंसे चार लोगों के रेस्क्यू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

छापे राम नेगी
छापे राम नेगी (सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: टॉयलेट सीट, समोसा, राहुल गांधी से जुड़े ऑडियो की जांच से लेकर जंगली मुर्गा प्रकरण, सुख की सरकार को विवादों ने नहीं लेने दी चैन की सांस

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल की शांत वादियों में क्यों गूंजा मस्जिद विवाद, सुखविंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री के बयान से मच गई थी देश भर में हलचल

ये भी पढ़ें: जब पहली तारीख को नहीं मिली सैलरी व पेंशन तो देश भर में हुई हिमाचल की चर्चा, आर्थिक संकट को लेकर सुर्खियों वाला साल रहा 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.