राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तालाब में तैरता मिला युवक का शव, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता - Missing youth body found - MISSING YOUTH BODY FOUND

धौलपुर में लापता युवक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. युवक एक दिन पहले घर से लापता हो गया था, जिसे परिजन तलाश रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

तालाब में मिला युवक का शव
तालाब में मिला युवक का शव (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 6:05 PM IST

धौलपुर :सरमथुरा थाना क्षेत्र के भिंडी पुरा गांव से लापता हुए युवक का शव बुधवार को बीझोली गांव के तालाब में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. एक दिन पूर्व युवक घर से गायब हुआ था, जिसकी परिजन रिश्तेदारियों में खोजबीन कर रहे थे. पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मृतक 20 वर्षीय राहुल जाटव भिंड़ीपुरा गांव का निवासी था. युवक कल दोपहर बाद अपने घर से अचानक लापता हो गया था, जिसकी काफी तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं लगा था. परिजन आसपास के गांव और रिश्तेदारियों में तलाश कर रहे थे, लेकिन बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव बिझोली के तालाब में युवक का शव पड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर के तालकटोरा में महिला का शव मिला, सिविल डिफेंस ने बाहर निकाला, जांच में जुटी पुलिस - Deadbody of Woman Found

जांच में होगा खुलासा : घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि ये हादसा है, या अन्य कोई मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details