जयपुर : किशनगढ़ रेनवाल थाना इलाके के चौमूं किशनगढ़ रेनवाल सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह दो गाड़ियों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में मां और 2 बेटियों की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद किशनगढ़ रेनवाल थानाधिकारी देवेंद्र चावला मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को चौमूं के अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही मृतकों के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि सुबह 8:30 बजे सूचना मिली कि हरसोली ईंट भट्टों के पास दो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. इनमें से एक कार में परिवार के 6 लोग सवार थे. हादसे में जमुना देवी (48) पत्नी बाबूलाल, शिमला यादव (26) पुत्री बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाबूलाल, सुनील, राजू और 20 वर्षीय लक्ष्मी यादव घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस की सहायता से चौमूं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें. Rajasthan: एक ही चिता पर हुआ दादा और दो पोतों का अंतिम संस्कार, इस दृश्य को देख बिलख पड़ा पूरा गांव
पिता-पुत्र और पुत्री का इलाज जारी : दरअसल, कार में सवार होकर ये परिवार किसी निजी कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. बाबूलाल और पुत्र सुनील की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक ग्राम पंचायत मलिकपुर के रहने वाले थे. मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.