उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने किया निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान, लोगों को मनाने पहुंचे विधायक टम्टा - UTTARAKHAND CIVIC ELECTION

थराली नगर पंचायत के देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने किया निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान,देवराड़ा को नगर पंचायत से अलग करने की कर रहे मांग

Tharali MLA Bhupal Ram Tamta Met Villagers
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्रामीणों से की मुलाकात (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 7:38 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इसके लिए शासन की ओर से पदों के आरक्षण की अतंरिम सूची भी जारी कर दी गई है, लेकिन कई जगहों पर विरोध के सुर दिखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में थराली नगर पंचायत के देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने मुट्ठी तानी. उन्होंने देवराड़ा को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान तक कर दिया. ऐसे में ग्रामीणों को मनाने के लिए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा देवराड़ा पहुंचे और वार्ता की.

लोकसभा चुनाव का भी किया था बहिष्कार:गौर हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने अपनी इसी मांग को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन भेजा था. साथ ही लोकसभा चुनाव का भी पूरी तरह से बहिष्कार भी किया था. अब एक बार फिर से निकाय चुनाव आते ही ग्रामीणों ने अपनी आवाज मुखर कर दी है. इतना ही नहीं देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने अपनी इसी मांग को लेकर निकाय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

देवराड़ा पहुंचे थराली विधायक भूपाल राम टम्टा (वीडियो- ETV Bharat)

ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे विधायक भूपाल राम टम्टा: वहीं, देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों की ओर से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी मिलते ही थराली विधायक भूपाल राम टम्टा देवराड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की. विधायक टम्टा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देवराड़ा वार्ड को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. जिसमें ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल भी उनके साथ जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मामले को लेकर वो शासन स्तर पर पत्राचार कर चुके हैं.

देवराड़ा वार्ड के ग्रामीण (फोटो- ETV Bharat)

पत्राचार के जवाब में शासन ने स्पष्ट किया था कि परिसीमन न होने के चलते फिलहाल निकायों में किसी भी गांव को जोड़ा जाना या हटाया जाना संभव नहीं है. थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्रामीणों से चुनाव बहिष्कार न करने की अपील की.साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि वे शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस मामले में जल्द समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 16, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details