ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड मैच में बनेंगे ये महारिकॉर्ड, सूर्या, अर्शदीप और संजू के पास इतिहास रचने का मौका - IND VS ENG 1ST T20 RECORDS

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज के पहले मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.

Suryakumar Yadav, Arshdeep Singh and Sanju Samson
सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 22, 2025, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज पहला मैच अब से कुछ ही घंटों में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ऐसे में इस मैच में और इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बनने और टूटने की संभावना है. तो आइए देखते हैं इस टी20 सीरीज में कौन से खिलाड़ी नया इतिहास रच सकते हैं.

जोस बटलर को मिलेगी खास क्लब में एंट्री
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 498 रन बनाए हैं. बटलर दो रन बनाते ही भारत के खिलाफ टी20 में 500 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और आरोन फिंच के बाद भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय 500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

सूर्यकुमार और बटलर के बीच होगी कांटे की टक्कर
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने टी20 करियर में क्रमश: 145 और 146 छक्के लगाए हैं. अगर ये दोनों क्रिकेटर सीरीज में 150 छक्के लगाते हैं, तो वो रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और मोहम्मद वसीम (158) के बाद टी20 इतिहास में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे और पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे पहले 150 छक्के लगाने में सफल होता है.

संजू और फिल साल्ट के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका
संजू सैमसन और फिल साल्ट दोनों ने तीन-तीन टी20 शतक लगाए हैं. अगर दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज एक और शतक बनाते हैं, तो वो सूर्यकुमार यादव (4 शतक) के साथ टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा, अगर दोनों में से कोई भी क्रिकेटर इस सीरीज में दो और शतक बनाता है, तो वो रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (5 शतक) के टी20I में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की कगार पर
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए 60 टी20 पारियों में 95 विकेट लिए हैं. अगर यह तेज गेंदबाज दो और विकेट अपने नाम कर लेता है, तो वह युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की राह पर हैं. अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 में 100 विकेट नहीं ले पाया है. अब अर्शदीप के पास यह रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज पहला मैच अब से कुछ ही घंटों में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ऐसे में इस मैच में और इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बनने और टूटने की संभावना है. तो आइए देखते हैं इस टी20 सीरीज में कौन से खिलाड़ी नया इतिहास रच सकते हैं.

जोस बटलर को मिलेगी खास क्लब में एंट्री
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 498 रन बनाए हैं. बटलर दो रन बनाते ही भारत के खिलाफ टी20 में 500 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और आरोन फिंच के बाद भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय 500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

सूर्यकुमार और बटलर के बीच होगी कांटे की टक्कर
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने टी20 करियर में क्रमश: 145 और 146 छक्के लगाए हैं. अगर ये दोनों क्रिकेटर सीरीज में 150 छक्के लगाते हैं, तो वो रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और मोहम्मद वसीम (158) के बाद टी20 इतिहास में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे और पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे पहले 150 छक्के लगाने में सफल होता है.

संजू और फिल साल्ट के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका
संजू सैमसन और फिल साल्ट दोनों ने तीन-तीन टी20 शतक लगाए हैं. अगर दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज एक और शतक बनाते हैं, तो वो सूर्यकुमार यादव (4 शतक) के साथ टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा, अगर दोनों में से कोई भी क्रिकेटर इस सीरीज में दो और शतक बनाता है, तो वो रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (5 शतक) के टी20I में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की कगार पर
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए 60 टी20 पारियों में 95 विकेट लिए हैं. अगर यह तेज गेंदबाज दो और विकेट अपने नाम कर लेता है, तो वह युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की राह पर हैं. अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 में 100 विकेट नहीं ले पाया है. अब अर्शदीप के पास यह रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के, देखें लिस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.