ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, लिस्ट में ये दिग्गज शामिल - CHAMPIONS TROPHY MOST WICKETS

चैंपियंस ट्रॉफी के 27 साल के इतिहास में किन 10 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 22, 2025, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. इस आईसीसी इवेंट के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट का यह 10वां संस्करण हाइब्रिड मॉडल में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान वनडे विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल की शीर्ष-8 टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले अपनी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम मौजूद हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज :-

1. काइल मिल्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज काइल मिल्स के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 15 मैचों में 4.29 के शानदार इकोनॉमी रेट के साथ कुल 28 विकेट झटके हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/30) - 30 रन देकर 4 विकेट है.

Kyle Mills
काइल मिल्स (AFP Photo)

2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट आइकन लसिथ मलिंगा अपनी सटीक यॉर्कर और लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं. 16 मैचों में उन्होंने 5.31 के इकोनॉमी रेट से कुल 25 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (4/34) हैं.

lasith malinga
लसिथ मलिंगा (AFP Photo)

3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक अन्य दिग्गज, मुथैया मुरलीधरन, अपने असाधारण गेंदबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 3.60 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन (4/15) रहा.

muttiah muralitharan
मुथैया मुरलीधरन (AFP Photo)

4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस धाकड़ गेंदबाज ने अपनी गति से कई बल्लेबाजों के पैर कंपाए हैं. यह कंगारु गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. ली ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के 16 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया और 22 विकेट झटके. जिसमें (3/38) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है.

Brett Lee
ब्रेट ली (AFP Photo)

5. ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ इस लिस्ट में 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अपनी सटीक लाइन लैंथ से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों तक को छका देने वाले इस गेंदबाज के नाम 12 चैंपियंस ट्रॉफी मैच में कुल 21 विकेट दर्ज हैं. (5/37) - 37 रन देकर 5 विकेट टूर्नामेंट में इस गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है.

Glenn McGrath
ग्लेन मैक्ग्राथ (AFP Photo)

6. जेम्स इंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैचों में खेलते हुए कुल 21 विकेट लिए हैं. टूर्नामेंट में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (3/20) हैं.

james anderson
जेम्स एंडरसन (AFP Photo)

7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. चैंपियन ट्रॉफी में 17 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 20 विकेट लिए हैं. (5/30) उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं. इस अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने टूर्नामेंट में 46.64 के औसत से कुल 653 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 113 रन रहा.

Jacques Kallis
जैक कैलिस (AFP Photo)

8. मर्विन डिलन (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मर्विन डिलन ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 7 मैचों में खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.66 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/29) रहा है.

Mervyn Dillon
मर्विन डिलन (AFP Photo)

9. चमिंडा वास (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वह नौंवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 16 मैचों में 3.83 के शानदार इकोनॉमी रेट के साथ कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं.

chaminda vaas
चमिंडा वास (AFP Photo)

10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज डेनियल विटोरी ने दुनियाभर में अपनी कलाई का जादू बिखेरा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके नाम 17 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में 10वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Daniel Vettori
डेनियन विटोरी (AFP Photo)

भारत के रविंद्र जडेजा 18वें नंबर पर
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में 18वें नाम पर काबिज हैं. जडेजा के नाम टूर्नामेंट में 10 मैचों में 16 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं और उनके पास अपने आंकड़ों को बेहतर करते हुए इस लिस्ट में ऊपर आने का मौका है.

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा (AFP Photo)

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. इस आईसीसी इवेंट के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट का यह 10वां संस्करण हाइब्रिड मॉडल में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान वनडे विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल की शीर्ष-8 टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले अपनी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम मौजूद हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज :-

1. काइल मिल्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज काइल मिल्स के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 15 मैचों में 4.29 के शानदार इकोनॉमी रेट के साथ कुल 28 विकेट झटके हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/30) - 30 रन देकर 4 विकेट है.

Kyle Mills
काइल मिल्स (AFP Photo)

2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट आइकन लसिथ मलिंगा अपनी सटीक यॉर्कर और लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं. 16 मैचों में उन्होंने 5.31 के इकोनॉमी रेट से कुल 25 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (4/34) हैं.

lasith malinga
लसिथ मलिंगा (AFP Photo)

3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक अन्य दिग्गज, मुथैया मुरलीधरन, अपने असाधारण गेंदबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 3.60 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन (4/15) रहा.

muttiah muralitharan
मुथैया मुरलीधरन (AFP Photo)

4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस धाकड़ गेंदबाज ने अपनी गति से कई बल्लेबाजों के पैर कंपाए हैं. यह कंगारु गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. ली ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के 16 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया और 22 विकेट झटके. जिसमें (3/38) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है.

Brett Lee
ब्रेट ली (AFP Photo)

5. ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ इस लिस्ट में 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अपनी सटीक लाइन लैंथ से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों तक को छका देने वाले इस गेंदबाज के नाम 12 चैंपियंस ट्रॉफी मैच में कुल 21 विकेट दर्ज हैं. (5/37) - 37 रन देकर 5 विकेट टूर्नामेंट में इस गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है.

Glenn McGrath
ग्लेन मैक्ग्राथ (AFP Photo)

6. जेम्स इंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैचों में खेलते हुए कुल 21 विकेट लिए हैं. टूर्नामेंट में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (3/20) हैं.

james anderson
जेम्स एंडरसन (AFP Photo)

7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. चैंपियन ट्रॉफी में 17 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 20 विकेट लिए हैं. (5/30) उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं. इस अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने टूर्नामेंट में 46.64 के औसत से कुल 653 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 113 रन रहा.

Jacques Kallis
जैक कैलिस (AFP Photo)

8. मर्विन डिलन (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मर्विन डिलन ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 7 मैचों में खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.66 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/29) रहा है.

Mervyn Dillon
मर्विन डिलन (AFP Photo)

9. चमिंडा वास (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वह नौंवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 16 मैचों में 3.83 के शानदार इकोनॉमी रेट के साथ कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं.

chaminda vaas
चमिंडा वास (AFP Photo)

10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज डेनियल विटोरी ने दुनियाभर में अपनी कलाई का जादू बिखेरा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके नाम 17 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में 10वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Daniel Vettori
डेनियन विटोरी (AFP Photo)

भारत के रविंद्र जडेजा 18वें नंबर पर
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में 18वें नाम पर काबिज हैं. जडेजा के नाम टूर्नामेंट में 10 मैचों में 16 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं और उनके पास अपने आंकड़ों को बेहतर करते हुए इस लिस्ट में ऊपर आने का मौका है.

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा (AFP Photo)

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.