हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क से 200 फीट नीचे रावी नदी में गिरी थार, 2 लोगों की मौत, 1 घायल - Sarol Thar Accident

चंबा जिले के सरोल में एक थार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रावी नदी के किनारे जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज चल रहा है.

THAR FELL INTO RAVI RIVER IN CHAMBA
चंबा में रावी नदी में गिरी थार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:57 PM IST

चंबा: जिला मुख्यालय चंबा के सरोल में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से नीचे जा गिरी. सरोल में चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास शुक्रवार मध्यरात्रि एक महिंद्रा थार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे रावी नदी के किनारे जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी में तीन लोग सवार था. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस सदर चंबा की टीम मौके पर पहुंच गई है.

चंबा के सरोल में दुर्घटनाग्रस्त हुई थार (ETV Bharat)

चंबा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार आधी रात को ये थार गाड़ी सरोल-सिद्धपुरा मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास थार अनियंत्रित होकर 200 फीट सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य गाड़ी सवार घायल हो गया. मृतकों की पहचान गाड़ी का ड्राइवर दिव्यांशु निवासी चंबा और जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. जबकि सरोल गांव का रहने वाला दिव्यम घायल हादसे में घायल हुआ है.

देर रात के समय ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली. जिस पर पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें:सुबह की सैर के लिए निकली 95 साल की बुजुर्ग को ट्रक ने बुरी तरह रौंदा, तीन हिस्सों में बंट गया शरीर

Last Updated : Jun 22, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details