ETV Bharat / state

मौसम साफ रहने तक बंद नहीं होगा रोहतांग पास, जिला प्रशासन ने दी जानकारी - SNOWFALL IN ROHTANG PASS

हिमाचल में सर्दियों ने दस्तक दे दी है और अब हर किसी को स्नोफाल का इंतजार है. डिटेल में पढ़ें खबर...

रोहतांग पास में सैलानी
रोहतांग पास में सैलानी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 8:35 PM IST

कुल्लू: स्नोफॉल देखने की आस लिए इन दिनों सैलानी हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे हैं. हर वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि रोहतांग दर्रा अब मौसम साफ रहने तक खुला रहेगा.

ऐसे में पर्यटक मौसम साफ रहने तक रोहतांग जा सकेंगे. हालांकि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुंजम पास के लिए सभी वाहनों को बंद कर दिया है. वहीं, बारालाचा व शिंकुला पास को भी वाहनों के लिए बंद करने की तैयारी कर ली गई है. मनाली प्रशासन भारी बर्फबारी होने की सूरत में ही रोहतांग दर्रे को पर्यटकों के लिए बंद करेगा. दर्रे पर हुई बर्फबारी को देखने के लिए इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

बीते दिन मंगलवार को डीजल इंजन की 219 गाड़ियां व पेट्रोल इंजन की 326 गाड़ियों समेत कुल 545 पर्यटक वाहन ऑनलाइन परमिट लेकर रोहतांग दर्रे पर पहुंचे थे. रोहतांग व कोकसर के पर्यटन कारोबारी तुला, पलजोर, वेद राम व टशी ने बताया कि हल्की बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढ़ी है. उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे में हिमपात होने की सूरत में पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा.

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया "बर्फबारी होने की सूरत में रोहतांग दर्रे को बंद कर दिया जाएगा. पर्यटकों से आग्रह है कि मौसम को देखकर ही रोहतांग दर्रे का रुख करें."

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पांच इको साइट का चयन, पीपीपी मोड पर किया जाएगा विकसित

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन रूटों पर बंद हुई ट्रैकिंग, कम ऊंचाई के रूट के लिए भी लेनी होगी परमिशन

कुल्लू: स्नोफॉल देखने की आस लिए इन दिनों सैलानी हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे हैं. हर वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि रोहतांग दर्रा अब मौसम साफ रहने तक खुला रहेगा.

ऐसे में पर्यटक मौसम साफ रहने तक रोहतांग जा सकेंगे. हालांकि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुंजम पास के लिए सभी वाहनों को बंद कर दिया है. वहीं, बारालाचा व शिंकुला पास को भी वाहनों के लिए बंद करने की तैयारी कर ली गई है. मनाली प्रशासन भारी बर्फबारी होने की सूरत में ही रोहतांग दर्रे को पर्यटकों के लिए बंद करेगा. दर्रे पर हुई बर्फबारी को देखने के लिए इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

बीते दिन मंगलवार को डीजल इंजन की 219 गाड़ियां व पेट्रोल इंजन की 326 गाड़ियों समेत कुल 545 पर्यटक वाहन ऑनलाइन परमिट लेकर रोहतांग दर्रे पर पहुंचे थे. रोहतांग व कोकसर के पर्यटन कारोबारी तुला, पलजोर, वेद राम व टशी ने बताया कि हल्की बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढ़ी है. उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे में हिमपात होने की सूरत में पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा.

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया "बर्फबारी होने की सूरत में रोहतांग दर्रे को बंद कर दिया जाएगा. पर्यटकों से आग्रह है कि मौसम को देखकर ही रोहतांग दर्रे का रुख करें."

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पांच इको साइट का चयन, पीपीपी मोड पर किया जाएगा विकसित

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन रूटों पर बंद हुई ट्रैकिंग, कम ऊंचाई के रूट के लिए भी लेनी होगी परमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.