शिमला: हिमाचल में नए साल में जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इसके लिए लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सहित जिला स्तर पर लोगों से फीडबैक लेने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही दिल्ली से आई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पर्यवेक्षकों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक की. इन सभी से नई कार्यकारिणी को लेकर फीडबैक लेने के बाद सह प्रभारी वापस दिल्ली लौट गए हैं. वहीं, मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बात की.
कोई किसी को डिस्लॉज नहीं करेगा
हिमाचल में कांग्रेस के नए संगठन को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुक्खू सरकार पर होली लॉज की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा "ऐसा कुछ नहीं हैं कोई किसी को डिस्लॉज नहीं करेगा. सरकार और संगठन के बीच में तालमेल होना चाहिए. इस बारे में हम सब चर्चा करेंगे और मैं मुख्यमंत्री से भी मिलूंगी"
बाहर किए गए लोगों को शामिल करने पर भी विचार
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी से जो बाहर किए गए लोग हैं उनमें पार्टी को संगठित करने की कितनी क्षमता है. उस बारे में भी चर्चा की जाएगी. संगठन में नए लोगों को जोड़ने पर भी गौर किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नए साल में नया संगठन बन जाएगा. नए संगठन के गठन के लिए पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. वे लोगों से बात करेंगे और फीडबैक लेने के बाद दोबारा बैठकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए समय देने के साथ काम करेगा उनको संगठन में आगे लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने पूरी नहीं की एक भी गारंटी, किस बात का जश्न मना रही सरकार'