ETV Bharat / state

कश्मीर के व्यापारियों से बदसलूकी के मामले में महिला ने मांगी माफी, पुलिस ने दर्ज की FIR - WOMAN MISBEHAVING WITH KASHMIRI

कश्मीर के दो व्यापारियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

कांगड़ा में कश्मीर के दो व्यापारियों से बदसलूकी
कांगड़ा में कश्मीर के दो व्यापारियों से बदसलूकी (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 10:40 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के आलमपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला घर-घर जाकर अपना सामान बेचने वाले दो कश्मीर के व्यापारियों से बदसलूकी करती नजर आ रही है. महिला दोनों व्यापारियों को हिमाचल से जाने को कह रही है और यहां व्यापार ना करने की नसीहत दे रही है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन लंबा गांव में केस दर्ज कर लिया है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले दोनों पक्षों की पहचान की. इस वीडियो में संबंधित महिला ने दोनों व्यापारियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है. हालांकि महिला ने इस मामले में माफी भी मांगी है लेकिन यह मामला गंभीर था इसलिए महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है."

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा (ETV Bharat)

महिला ने खुद बनाया था वीडियो

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा यह वीडियो महिला ने खुद बनाया था और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस फिलहाल साइबर फॉरेंसिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे पता लग सके कि ये वीडियो सोशल मीडिया किस तरह से सर्कुलेट हुआ

हिमाचल है शांत प्रदेश

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है. यहां इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं का कोई इतिहास नहीं है. लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा हर किसी को रोजगार का अधिकार है. इस तरह के सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले कमेंट किसी भी समुदाय के प्रति नहीं करने चाहिए.

महिला ने मांगी माफी

हालांकि आरोपी महिला ने अपनी गलती मान ली है. महिला ने कहा "मैं दोनों व्यापारियों को नहीं जानती थी इसलिए मैंने अनजाने में उन्हें ये बात कह दी जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सीबीआई ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार...ये चीजें हुई बरामद

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के आलमपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला घर-घर जाकर अपना सामान बेचने वाले दो कश्मीर के व्यापारियों से बदसलूकी करती नजर आ रही है. महिला दोनों व्यापारियों को हिमाचल से जाने को कह रही है और यहां व्यापार ना करने की नसीहत दे रही है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन लंबा गांव में केस दर्ज कर लिया है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले दोनों पक्षों की पहचान की. इस वीडियो में संबंधित महिला ने दोनों व्यापारियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है. हालांकि महिला ने इस मामले में माफी भी मांगी है लेकिन यह मामला गंभीर था इसलिए महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है."

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा (ETV Bharat)

महिला ने खुद बनाया था वीडियो

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा यह वीडियो महिला ने खुद बनाया था और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस फिलहाल साइबर फॉरेंसिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे पता लग सके कि ये वीडियो सोशल मीडिया किस तरह से सर्कुलेट हुआ

हिमाचल है शांत प्रदेश

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है. यहां इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं का कोई इतिहास नहीं है. लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा हर किसी को रोजगार का अधिकार है. इस तरह के सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले कमेंट किसी भी समुदाय के प्रति नहीं करने चाहिए.

महिला ने मांगी माफी

हालांकि आरोपी महिला ने अपनी गलती मान ली है. महिला ने कहा "मैं दोनों व्यापारियों को नहीं जानती थी इसलिए मैंने अनजाने में उन्हें ये बात कह दी जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सीबीआई ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार...ये चीजें हुई बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.