शिमला: उपमंडल ठियोग के गजेड़ी के पास सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां सरिए से लदा एक ट्रक (HP 93A 5903) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक ड्राइवर माघीराम सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. सूचना के मुताबिक यह सड़क हादसा रात करीब 2 बजे पेश आया जब सरिए से लदा ट्रक ठियोग के पास गजेड़ी की उतराई में उतर रहा था.
इस दौरान ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई. ट्रक चालक गाड़ी की चपेट में आकर उसके नीचे फंस गया. गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग एकत्रित हुए और इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. घायल ड्राइवर को ट्रक से निकालने के लिए लोग जुट गए.
जानकारी के मुताबिक लोगों को ड्राइवर को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों ने रात में कटर और अन्य उपकरणों से ट्रक का एक हिस्सा काटकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक उपचार के लिए ट्रक ड्राइवर माघीराम को सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे प्राथमिक उपचार दिया और शिमला रेफर कर दिया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं लेकिन चिकित्सा अधिकारी ने चालक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है. ड्राइवर को इलाज के लिए शिमला के IGMC अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाने के लिए पोल पर चढ़ा था बिजली बोर्ड का कर्मी, गिरने से हुई मौत