बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 5 स्टार होटल के लिए टेंडर जारी, PPP मोड में होगा निर्माण, सुल्तान पैलेस में बनेगा हेरिटेज होटल - 5 STAR HOTELS IN PATNA

पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 5 स्टार होटल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. तीन होटलों का निर्माण होगा.

five star hotels in Patna
पटना में 3 फाइव स्टार होटल बनेंगे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 3:58 PM IST

पटना:राजधानी पटना में तीन 5 सितारा होटलके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार सरकार की ओर से निविदा भी जारी की जा चुकी है. पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने इन होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन के लिए ई-निविदा प्रकाशित हुई है. पिछले साल 10 सितंबर को राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी.

पीपीपी मोड में बनेंगे 5 स्टार होटल: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन विभाग की ओर से पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की जमीन पर लोक निजी भागीदारी यानी पीपीपी मोड पर तीन 5-स्टार होटलों का निर्माण होगा. डेवलपर्स के चयन के लिए ई-निविदा प्रकाशित कर दी है. निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार प्रदान किए जाएंगे.

21 जनवरी को होगी बैठक: शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत किया जा सकेगा. निविदा के विस्तृत दस्तावेज 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है और तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को खोली जाएंगी. इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज भवन, दारोगा राय पथ में होगी. इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं.

क्या बोला पर्यटन विभाग?: तीन नए 5 सितारा होटलों के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग ने बताया कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा के लिए पटना में उच्च स्तरीय होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी. तीन नए पांच सितारा होटलों का निर्माण होने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.

सुल्तान पैलेस में होगा हेरिटेज होटल का निर्माण: पर्यटन विभाग ने बताया कि आधुनिक निर्माण के साथ-साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उस जमीन पर 5-सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना/भवन को हटाकर नए 5 स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा.

कितने कमरों का बनेगा 5 स्टार होटल?:आपको बताएं कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.50 एकड़ जमीन पर कम से कम 100 कमरे, बांकीपुर बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ जमीन और सुल्तान पैलेस परिसर की 4.89 एकड़ जमीन पर 150-150 कमरों की क्षमता वाले 5 सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही शेष भू-खण्ड पर 4 स्टार होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा एवं बाध्यकारी नहीं होगा. पर्यटन विभाग के मुताबिक इन तीनों 5 सितारा होटलों के निर्माण के लिए प्रस्तावित तीनों भू-खण्डों का मिश्रित उपयोग अर्थात् Hospitality Sector और Public Market (Retail Sector) के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

ये भी पढे़ं:

पटना में भी अब 5 स्टार, बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट बनाएगा 3 लग्जरियस होटल - Patna 5 Star Hotel

राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए बिहार के पहले हैरिटेज 5 सितारा होटल की क्या होगी खासियत - SULTAN PALACE

सीना तान खड़ा है पटना का सुल्तान पैलेस, आज लड़ रहा वजूद की लड़ाई, जानिए 19वीं सदी से अबतक की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details