बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान - Rain In Buxar

Heat Wave In Buxar: बक्सर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ लगभग 20 मिनट की मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

Rain In Buxar
बक्सर में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 8:15 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में सुबह तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. अचानक शुरू हुई मौसम की पहली बारिश ने नाउम्मीद हो चुके किसानों की उम्मीदो को जिंदा कर दिया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. दरअसल, जिले का तापमान 47 डिग्री के पार चला रहा था, जिससे लोग काफी परेशान थे. तालाब से लेकर आहर-पोखर खुद की प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं अब बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है.

बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान:जिले के जगदीशपुर पंचायत के किसान बारिश से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक अब बारिश के कारण धान की खेती में मदद मिलेगी. खेत में बिचड़ा सूखने के साथ ही अब हम सभी के माथे पर दरार पड़ने लगी थी लेकिन कुछ ही देर की बारिश ने हमारी हारी हुई बाजी को जीत में बदल दी. इसके साथ ही एक उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी है.

क्या कहते हैं किसान?:किसानों का कहना है कि उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रकृति हमारा साथ जरूर देगी. आजादी के 77 साल गुजर गए लेकिन अभी भी किसानों का रिमोट कंट्रोल सरकारी बाबुओं के पास है. हम सभी किसान उनकी मेहरबानियों के मोहताज हैं लेकिन अब तेज बारिश से खेती आसान हो जाएगी.

"चुनाव के दौरान सभी पार्टी के एजेंडे में किसानों के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद एजेंडा के साथ नेता जी लोग किसानों को भी अपनी सूची से गायब कर देते है. कोई हमारी नहीं सुनते लेकिन अब बारिश से उम्मीद जगी है."- शीला देवी, किसान

ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी से जूझ रहे बक्सर के किसान, सूखे के कारण धान रोपणी प्रभावित, समय पर बीज भी उपलब्ध नहीं - Farming In Buxar

ABOUT THE AUTHOR

...view details