बक्सर:बिहार के बक्सर में सुबह तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. अचानक शुरू हुई मौसम की पहली बारिश ने नाउम्मीद हो चुके किसानों की उम्मीदो को जिंदा कर दिया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. दरअसल, जिले का तापमान 47 डिग्री के पार चला रहा था, जिससे लोग काफी परेशान थे. तालाब से लेकर आहर-पोखर खुद की प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं अब बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है.
बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान:जिले के जगदीशपुर पंचायत के किसान बारिश से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक अब बारिश के कारण धान की खेती में मदद मिलेगी. खेत में बिचड़ा सूखने के साथ ही अब हम सभी के माथे पर दरार पड़ने लगी थी लेकिन कुछ ही देर की बारिश ने हमारी हारी हुई बाजी को जीत में बदल दी. इसके साथ ही एक उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी है.