पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार में भी इसकी हलचल सुनाई देने लगी है. सरकार से बाहर होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 10 जनविश्वास यात्रा पर निकल पड़े हैं. यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने गौशाला जाकर गौपूजा की.इस मौके पर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. इस दौरान तेसत्वी ने नीतीश सरकार निशाना साधा तो बीजेपी ने तेजस्वी की गौपूजा पर तंज कसा.
17 महीने की उपलब्धियां गिनाएंगे तेजस्वीः 10 दिनों की अपनी जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी 17 महीनों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. तेजस्वी ने कहा कि "हम जनता के बीच जा रहे हैं, लोगों से मिलेंगे और बताएंगे कि 17 महीने में हमने क्या काम किया है. आज हम अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर इस यात्रा पर निकल रहे हैं.हर बार की तरह इस बार भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
तेजस्वी की गौपूजा पर बीजेपी का तंजःवहीं तेजस्वी यादव के गौशाला जाने और गौपूजा करने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने कहा कि "अब ईसाई भी सनातन धर्म को मानने लगे हैं. तभी तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी सनातन धर्म पर विश्वास करने लगे हैं. यह सब महज दिखावा है."