ETV Bharat / state

गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, पिकअप और जीप की टक्कर में दो की मौत, कई घायल - ACCIDENT IN GOPALGANJ

गोपालगंज में घने कोहरे के कारण दूध से भरी पिकअप और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

गोपालगंज में हादसे के बाद लोगों की भीड़
गोपालगंज में हादसे के बाद लोगों की भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 4:34 PM IST

गोपालगंज: बिहार में ठंड का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह गोपालगंज में घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के पास घने कोहरे के चलते दूध से भरी पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गोपालगंज में पिकअप और जीप में टक्कर: हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन और बंजरिया गांव निवासी जोगिंदर मांझी शामिल हैं.

गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में सड़क हादसा (ETV Bharat)

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज: घटना के संबंध बताया जाता कि कुचायकोट थाना क्षेत्र सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के समीप उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित दूध लदे पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

"सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है कुछ लोग घायल हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सभी घायलों को कुचायकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है." -आलोक कुमार, थानाध्यक्ष

परिजनों में मचा कोहराम: मृतको में जोगिंदर मांझी केस के तारीख पर कोर्ट में जा रहे थे जबकि मौलादीन अपनी इलाजरत बेटी को देखने अस्पताल में जा रहे थे, लेकिन इस हादसे में दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

गोपालगंज: बिहार में ठंड का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह गोपालगंज में घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के पास घने कोहरे के चलते दूध से भरी पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गोपालगंज में पिकअप और जीप में टक्कर: हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन और बंजरिया गांव निवासी जोगिंदर मांझी शामिल हैं.

गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में सड़क हादसा (ETV Bharat)

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज: घटना के संबंध बताया जाता कि कुचायकोट थाना क्षेत्र सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के समीप उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित दूध लदे पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

"सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है कुछ लोग घायल हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सभी घायलों को कुचायकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है." -आलोक कुमार, थानाध्यक्ष

परिजनों में मचा कोहराम: मृतको में जोगिंदर मांझी केस के तारीख पर कोर्ट में जा रहे थे जबकि मौलादीन अपनी इलाजरत बेटी को देखने अस्पताल में जा रहे थे, लेकिन इस हादसे में दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.