सिवान: बिहार के सिवान में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला हुआ है. इस घटना में एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली की है.
ड्राइवर से विवाद के बाद चाकू से हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात दो मौलाना ट्रेन से उतरकर मन्द्रपाली गांव जाने के लिए एक स्कॉर्पियो किराये पर बुलाया था. गाड़ी में सवार होकर दोनों जाने लगे. उसी बीच मन्द्रपाली गांव के पास पहुंचे ही पैसे को लेकर ड्राइवर से उनका विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्पियो में ही उनके बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद अचानक आधा दर्जन लोगों ने मौलाना पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
कल दि0 01.02 25 की रात्रि पचरुखी थाना को थाना क्षेत्र के मंद्रपाली में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरुखी थाना प्रभारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि दो मौलवी दिलशाद एवं अब्दुल बारी रात्रि(1/3)
— SIWAN POLICE (@sp_siwan) February 2, 2025
एक मौलाना की मौत, दूसरा गंभीर: इस हमले में चाकू लगने से एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा साथी मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधियों ने दोनों को मृत समझकर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद घायल मौलाना को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे मौलाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मौलाना की पहचान मीरगंज के रहने वाले दिलशाद के रूप में हुई है, जबकि घायल मौलाना की पहचान दरौंदा के रहने वाले अब्दुल बारी के रूप में हुई है.
पुलिस हिरासत में दो संदिग्ध: वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौलाना के कत्ल के मामले में सिवान एसपी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पचरुखी थाना को थाना क्षेत्र के मंद्रपाली में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
"दो मौलवी देर रात्रि रेलवे स्टेशन से अपने घर आने के लिए गाड़ी मंगवाए थे. जिसमें बैठे लोगों के साथ पैसे को लेकर उनका विवाद हो गया. इसी क्रम में पचरुखी बाजार के पास विवाद बढ़ गया और गाड़ी में बैठे लोगों द्वारा दोनों मौलवी पर हमला किया गया, जिसमें दिलशाद को चाकू लगाने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गई और अब्दुल बारी घायल हो गया."- सिवान पुलिस
ये भी पढे़ं: गलत तरीके से निकाह नहीं कराने पर पूर्णिया के मौलाना की असम में हत्या, तीन लोग हिरासत में