बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की लाडली का 'कृष्णावतार' रूप देखा आपने.. तेजस्वी यादव ने शेयर की बिटिया की खूबसूरत तस्वीर - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav Daughter As Krishna: देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है. बाल गोपाल का तमाम लोगों ने अपने घरों में स्वागत किया. बिहार की सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली यानी लालू परिवार ने भी भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने अपनी बिटिया की कुछ खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कृष्ण का रूप धारण की हुई है.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव की बेटी बनी कृष्णा (तेजस्वी यादव एक्स हैंडल)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 10:38 AM IST

पटना:घर से लेकर मंदिर तक तमाम जगहों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष पूजा की जा रही है. राबड़ी आवास में भी हर वर्ष धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार भी पूरे परिवार ने इसे मिलकर सेलिब्रेट किया. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें शेयर कर बिहारवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तस्वीरें साझा कर अपने समर्थकों को अपनी बिटिया कात्यायनी का 'कृष्णावतार' रूप दिखाया.

'नटखट कात्यायनी की जन्माष्टमी':पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से कई तस्वीरें साझा की है. पहली फोटो में वह श्रीकृष्ण का रूप धारण किए हाथों में बांसुरी लेकर बैठी है. दूसरी तस्वीर में वह माखन खाती दिख रही है. वहीं, तीसरी तस्वीर में वह आइने के सामने बैठकर खुद को निहार रही है, जबकि चौथी तस्वीर में वह बेहद ही क्यूब अंदाज में पोज दे रही है. कैप्शन में लिखा, 'नटखट कात्यायनी की जन्माष्टमी'.

तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी (तेजस्वी यादव एक्स हैंडल)

तेजस्वी ने दी जन्माष्टमी की बधाई:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मौके पर बिहारवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए. नंदलाल की कृपा से हर घर आंगन में खुशहाली, समृद्धि, सुख और सम्पन्नता आए.

"भगवान श्री कृष्ण हर हृदय में सत्य, साहस, सिद्धांत, न्याय, कर्मठता, संस्कार, धर्म, कर्म और आत्मबल की भावना का विकास करें. इसी मंगलकामना के साथ सभी देशवासियों को यशोदानंदन जी के पावन अवतरण दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण"- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

तेजप्रताप के साथ कात्यायनी:वहीं, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी भतीजी कात्यायनी के साथ तस्वीर साझा की है. कात्यायनी उनकी गोद में है और हाथ में बांसुरी पकड़ी है. अपने पोस्ट के माध्यम से तेजप्रताप ने कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी है.

ये भी पढ़ें:रिमझिम बारिश.. गले में रुद्राक्ष.. माथे पर चंदन.. तेज प्रताप का रूप देखकर यूजर्स बोले- 'फ्यूचर पीएम' - Tej Pratap Yadav

Last Updated : Aug 27, 2024, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details