पटना:भारतीय जनता पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' के नाम से संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. वहीं इसको लेकर आरजेडी नेतातेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, युवाओं और किसानों की बेहतरी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. तेजस्वी ने कहा कि 60 प्रतिशत देश में युवा हैं लेकिन युवाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 फीसदी किसानों की उन्नति के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है. नौकरी और रोजगार के लिए भी कोई रोडमैप नहीं दिख रहा है.
"60 फीसदी देश के युवा हैं लेकिन उनके बारे में कोई जिक्र नहीं है. 80 प्रतिशत किसान हैं, उनके बारे में कोई चर्चा नहीं है. रोजगार या बिहार जैसे गरीब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कुछ नहीं है. बिहार की जनता के लिए क्या है उसमें? न स्पेशल पैकेज का जिक्र है और न विशेष राज्य के बारे में कुछ बताया गया है. महंगाई और गरीबी के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है."-तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
बिहार को क्या मिला?:तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार जैसे गरीब प्रदेशों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है, सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इसमें बिहार के लिए क्या है? आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज की जरूरत है लेकिन न तो स्पेशल पैकेज और न ही विशेष राज्य का दर्जा देने का जिक्र है.