बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सरकार बनाने जा रहे हैं हमलोग', तेजस्वी यादव का दावा- खिसक चुकी है BJP की जमीन - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज से पहले विपक्षी खेमे की ओर से जीत के दावे शुरू हो गए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 4 जून को नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे और केंद्र में हमलोगों की सरकार बनेगी.

Tejashwi Yadav
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 7:15 AM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण से पहले ही एनडीए औरइंडिया गठबंधनके बीच सरकार बनाने को लेकर दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों के नेता जहां '400 पार' के नारे लगा रहे हैं, वहीं अब विपक्षी खेमा भी 300 से अधिक सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रैली के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वे लोग नई सरकार बनेंगे.

राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'केंद्र में हमलोग सरकार बनाएंगे':तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक चुकी है, इसके बावजूद एनडीए के नेता हवा में उड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि हमलोग (इंडिया गठबंधन) केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, बस परिणाम का इंतजार करिये.

"चने के झाड़ पर चढ़ा देंगे, यही काम बचा है. जमीन पर भाजपा के लोग रहते नहीं है. भाजपा के नेता तो हमेशा हवा में ही रहते हैं. उनकी जमीन खिसक चुकी है और हवा में लटके हुए हैं. आप देख लीजिएगा देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं. जनता ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है."-तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

परिवारवाद पर दिया चिराग का उदाहरण: वहीं परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को परिवारवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि बिहार में उनका गठबंधन परिवारवादी पार्टी के साथ ही है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टी परिवारवार का उदाहरण है लेकिन इस पर बीजेपी बात नहीं करती.

अंतिम चरण में 8 सीटों पर चुनाव: लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके तहत पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, काराकाट, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद शामिल है. इन सीटों पर 2019 में एनडीए की जीत हुई थी. वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे.

ये भी पढ़ें:

'मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते, इसलिए लोगों ने सुनना बंद कर दिया', तेजस्वी का PM पर तंज - Tejashwi Yadav

'चमचों वाला इंटरव्यू देखा क्या?', पटना में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बायोलॉजिकल वाले बयान पर बोला हमला - Rahul Gandhi attacks PM

आखिरी रण में पलट गई पूरी बाजी! बिहार की 8 सीटों पर दिलचस्प हुई लड़ाई, जानें कौन किस पर भारी - bihar seventh phase

ABOUT THE AUTHOR

...view details