पटियाला: राजपुरा रोड स्थित एक स्कूल के पास कूड़े के ढेर में सात से आठ रॉकेट लांचर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी रॉकेट लांचर को अपने कब्जे में लेकर लाहौरी गेट थाने ले गई.
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पटियाला ट्रैफिक पुलिस को किसी राहगीर ने संदिग्ध वस्तु की सूचना दी थी. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह और कांस्टेबल गुरप्यार सिंह व गुरविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तुरंत लाहौरी गेट थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम को कूड़े के ढेर में एक बम जैसी वस्तु दिखाई दी, जो देखने में रॉकेट लांचर लग रही थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नानक सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया. शुरुआती जांच में पता चला कि रॉकेट लांचरों में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है, जिससे थोड़ी राहत मिली. एसएसपी नानक सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह बम जैसी वस्तु कहां से आई.
एसएसपी नानक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "किसी राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को वहां बम जैसी वस्तु पड़ी होने की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो टीम को सात से आठ रॉकेट मिले. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. हालांकि हमने सेना को भी सूचना दे दी है और सेना की टीमें भी निरीक्षण के लिए आ रही हैं. टीम पता लगाएगी कि ये बम के खोल कितने पुराने हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कोई कबाड़ी या अन्य व्यक्ति इसे फेंककर भाग गया है. हमारी टीम हर एंगल से जांच कर रही है. इसके अलावा इलाके में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है."
हालांकि रॉकेट लांचरों में विस्फोटक नहीं पाया गया है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि इन रॉकेट लांचरों को किसने और कब यहां फेंका. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की हरकत तो नहीं है.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा: चार पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ मणिपुर का शख्स गिरफ्तार