गया:बिहार के गया पहुंचे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया. जहां उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में दो-दो डिप्टी सीएम हैं, लेकिन कोई भी उनके द्वारा काम किया गया हो तो बता दें. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है.
गया में सीएम पर बरसे तेजस्वी: दरअसल, बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गया पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर अरबो रुपए की राशि खर्च हो रही है और इसका कोई फलाफल देखने को नहीं मिल रहा.
"इस यात्रा के दौरान वे जनता से नहीं मिल रहे हैं, सिर्फ सरकार के रिटायर्ड अधिकारी ही उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. पूरी तरह से लूट की छूट मिली हुई है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है. महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान है. अपराधी बेलगाम हो चुके है. किसान परेशान है."-तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम